नई दिल्ली। पैन इंडिया सुपरस्टार रामचरण इन दिनों काफी चर्चा में है। रामचरण के घर में एक खुशखबरी आई है। एक्टर अभी हाल ही में पिता बने है। उपासना ने 20 जून को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद रामचरण ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी जिनको फैंस ने भर-भर के प्यार दिया। फैंस रामचरण की नन्हीं परी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं लेकिन एक्टर ने अभी अपनी बेटी की तस्वीरें को नहीं दिखाया है। हालांकि, रामचरण ने बेटी का चेहरा भले ना दिखाया हो लेकिन उनके नाम की अनाउंसमेंट सबके सामने कर दिया है। रामचरण के पिता और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी पोती के नाम का एलान अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा किया जिसका फैंस रामचरण की फिल्म आरआरआर’ से कनेक्शन बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इनकी बेटी का क्या नाम हैं और लोग इस नाम का कनेक्शन आरआरआर’ से क्यों कर रहे है।
And the baby’s name is ‘Klin Kaara Konidela ‘..
Taken from the Lalitha Sahasranamam .. the name ‘Klin Kaara’ .. signifies a transformative purifying energy that brings about a spiritual awakening!
All of us are sure the little one, the Little Princess will imbibe these… pic.twitter.com/OKCf7Hw18z
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 30, 2023
चिरंजीवी ने बताया पोती का नाम
दरअसल, रामचरण ने अपनी बेटी का नाम रखा हैं जिसका एलान दादा चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा किया। चिरंजीवी ने नेम सेरेमनी की कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी और उपासना के माता-पिता भी दिखाई दे रहे है। बच्ची भी तस्वीर में दिखाई दे रही है जिसका चेहरा नहीं दिख रहा हैं क्योंकि वह कपड़े के बने झूले में लेटी है। इस फोटो को साझा करते हुए चिरंजीवी ने लिखा और बच्चे का नाम ‘क्लिन कारा कोनिडेला’ है, ललिता सहस्रनामम से लिया गया। ‘क्लिन कारा’ नाम एक परिवर्तनकारी शुद्धिकरण ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है! हम सभी को यकीन है कि छोटी बच्ची, छोटी राजकुमारी जैसे-जैसे बड़ी होगी, इन गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल कर लेगी। मंत्रमुग्ध!
यूजर्स ने बताया आरआरआर से कनेक्शन
इस फोटो को उपासना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बच्ची के दादा-दादी और नाना-नानी को बधाई दी है। इस फोटो को देखकर फैंस इस नाम का कनेक्शन रामचरण की फिल्म आरआरआर से कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा ‘यह RRR जैसा है। क्लिन कारा कोनिडेला यानी केकेके। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सदैव ख़ुश रहो शुभकामनाएँ। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा क्लेनकारा कोनिडेला। ख़ुशी है कि आपने देवी का नाम चुना है।