नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है जहां आज आपने देखा कि रूही रोहित को डेट पर लेकर उसी जगह गई जहां अरमान और अभीरा जाने वाले थे। अब यहां पर भी अरमान -अभीरा को देखकर रोहित भड़क गया। शो में रोहित ने दादीसा के सामने एक डिमांड भी रख दी है। रोहित ने दादीसा से अरमान और अभीरा की शादी कराने को कहा है। अब शो के अपकमिंग ट्रैक में आपको अरमान और अभीरा की सगाई देखने को मिलेगी। तो अब ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं विस्तार से…
रोहिता करेगा दादीसा से डिमांड:
शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे दादीसा अरमान की जगह पोद्दार फर्म्स का हेड रोहित को बना देंगी और उसके हाथ में सारी बागडोर सौंप देंगी। लेकिन रोहित इस जिम्मेदारी को लेने के बदले एक शर्त रखेगा। रोहित दादीसा के सामने शर्त रखेगा कि अगर दादीसा अरमान और अभीरा की शादी करा देंगी तो वो फर्म की कमान संभाल लेगा, हालांकि दादीसा नहीं मानती हैं।
अरमान-अभीरा की हुई सगाई:
लेकिन अब शो से जुड़े रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में दादीसा अरमान-अभीरा की शादी के लिए मान जाएंगी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अरमान और अभीरा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें अभीरा दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ये तस्वीरें अरमान और अभीरा की सगाई की है।
बहरहाल, आपको बता दें कि अरमान और अभीरा की शादी के बाद भी जबरदस्त ड्रामे होने वाले हैं। क्योंकि अभीरा पहले से ही दादीसा को फूटी आंख नहीं सुहाती है ऊपर से अब उसे रूही के नापाक मंसूबों का भी सामना करना पड़ेगा। जैसा कि आपने देखा रूही ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वो सिर्फ अरमान को पाना चाहती है इसीलिए वो वापस लौटकर आई है। ऐसे में अभीरा की मुश्किलें आने वाले दिनों में और भी बढ़ने वाली हैं।