नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा जारी है। शो में आज पूरा पोद्दार परिवार एक साथ गरबा खेलने आया है जहां रंग में भंग डालने के लिए मनोज एक ऐसी अनाउंसमेंट कर दी जिससे दादीसा की सरेआम बेइज्जती हो गई है। आज शो में दादीसा पर हमला होने वाला है जबकि अभीरा को एक खुशखबरी भी मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
गरबा में होगा तमाशा:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गरबा नाईट से जहां अभीरा समेत पूरा पोद्दार परिवार गरबा खेलने आया है। लेकिन यहां नाच-गाने के बीच मनोज एक बड़ा धमाका करने वाला है। दरसअल, मनोज फंक्शन के बीच में सबके सामने अनाउंस कर देगा कि वो पोद्दार फर्म छोड़कर अपनी खुद की फर्म शुरू कर रहा है, जिसके बाद दादीसा उससे सवाल करेगी तो वो कहेगा कि जहां इज्जत नहीं वहां से निकल ही जाना चाहिए। इसके बाद रूही अभीरा पर इल्जाम लगाएगी और कहेगी कि तुम कितनी स्वार्थी हो… अगर तुम वाकई चाचासा की ख़ुशी चाहती हो तो चेंबर देकर माफ़ी मांग लो।
इसपर अभीरा कहती है कि मेरे लिए चाचासा से ज्यादा जरुरी कुछ नहीं है और वो मनोज को कहती है कि आप चैंबर ले लीजिये और माफ़ी मांगने लगती है। लेकिन अरमान उसे माफ़ी मांगने से रोक देता है और कहता है कि तुम भले चैंबर दो पर माफ़ी किस बात की मांग रही हो। तुमको तो पता भी नहीं था कि दादीसा चाचासा को कोई चैंबर देने वाली हैं।
इसके बाद मनोज कहता है पोद्दार फर्म में सबसे ज्यादा तो अरमान तुम्हारी ही चलती है और अरमान के हाथ में इस्तीफा सौंप कर चला जाता है। इसके बाद अभीरा मनीषा को समझाने की कोशिश करती है लेकिन मनीषा भी उसे खरी-खोटी सुनाने लगती है जिसपर दादीसा अभीरा का पक्ष लेती है और कहती है कि मनीषा तुम में भी जहर भरा हुआ है। इसके बाद दादीसा ग़ुस्से में बाहर जाती है और कोई उनपर चाकू से वार कर देता है। दादीसा आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर है।
अब शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा प्रेग्नेंट है लेकिन डॉक्टर ने उसे बताया है कि अगर वो ये प्रेग्नेंसी कंटीन्यू करती है तो उसकी जान भी जा सकती है। डॉक्टर अभीरा को एबॉर्शन की सलाह देती है। अब अभीरा एबोर्शन कराएगी या प्रेगनेंसीं कंटीन्यू करेगी ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।