News Room Post

‘The Great Indian Murder’ Review In Hindi: ‘ग्रेट इंडियन मर्डर’ हुई रिलीज, मर्डर मिस्ट्री सुलझातीं ऋचा चड्ढा, जानें कैसी रही वेबसीरीज?

THE GREAT INDIAN MURDER

नई दिल्ली : साल 1990 में ‘बैंडिट क्वीन’ में बतौर कास्टिंग निर्देशक अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले तिग्मांशु धूलिया, हासिल जैसी शानदार फिल्में देने के बाद अब एक मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाने वाली ये वेबसीरीज आज यानी 4 फरवरी को रिलीज हो गई है, तो आइये जानते हैं, कैसी रही ये फिल्म…

फिल्म- ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder)

कास्ट- ऋचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा

डायरेक्टर- तिग्मांशू धूलिया

प्लेटफॉर्म- डिज्नी+हॉटस्टार

रेटिंग्स- 3/5 स्टार

रिव्यू-

तिग्मांशू धूलिया के डायरेक्शन में बनी ये वेबसीरीज, एक कत्ल, छह संदिग्ध और दो जांच करने वाले अधिकारियों के कॉन्सेप्ट के आसपास बुनी कहानी है। फिल्म में ऋचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, रघुबीर यादव, आशुतोष राणा और जतिन गोस्वामी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये वेब सीरीज लेखक विकास स्वरूप की किताब ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ पर आधारित है। इस सीरीज को प्रोड्यूस करके अजय देवगन प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। किसी किताब पर लिखी कहानी को फिल्म का रूप देने के लिए उसमें काफी बदलाव करने पड़ते हैं, जो यहां भी किया गया है। लेकिन ये बदलाव दर्शकों को बांध कर रखता है, साथ ही फिल्म में जान डालने वाली मर्डर मिस्ट्री को भी बरकरार रखता है। वेबसीरीज के आखिरी में कुछ सवाल अधूरे छोड़ दिए जाते हैं, जिसकी वजह से थोड़ी टीस रह जाती है।

The Great Indian Murder की कहानी

‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ वेबसीरीज की कहानी विक्की के कत्ल पर आधारित है, जो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बिगड़ैल बेटा है। कहानी में कत्ल के कई संदिग्ध हैं। ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाते नजर आते हैं, तमाम कोशिशों के बावजूद कई सवाल अधूरे रहे जाते हैं। इन सवालों को पूरा करने के लिए दर्शकों को एक और सीजन का इंतजार करना पड़ेगा। यह अधूरापन ही सीरीज की सबसे बड़ी कमजोरी लगती है, क्योंकि 9 एपिसोड देखने के बाद भी नतीजा कुछ खास नहीं निकलता है। सीरीज को अधूरा रखने की मंशा से ये काफी खींची हुई सी भी लगती है।

अभिनय और निर्देशन

इस वेबसीरीज में अगर एक्टिंग की बात करें, तो जतिन गोस्वामी और रघुबीर यादव सभी किरदारों पर भारी पड़ते नजर आते हैं। उन्होंने अपने किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। जतिन गोस्वामी, ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी ने भी अपने-अपने किरदारों को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। आशुतोष राणा तो हैं ही शानदार अभिनेता। फिल्म का निर्देशन भी ठीक है, अपनी मिस्ट्री से दर्शकों को बांधने में सफल रही है ये सीरीज। मर्डर मिस्ट्री पसंद करने वालों को ये वेब सीरीज जरूर पसंद आ सकती है, लेकिन दूसरे सीजन का इंतजार तंग भी कर सकता है।

Exit mobile version