नई दिल्ली। अजय देवगन की भोला फिल्म के बाद आशिकी 2 फेम आदित्य रॉय कपूर और सीतारामम फेम मृणाल ठाकुर की फिल्म गुमराह सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। ये एक छोटे बजट की फिल्म है जिसे स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एक्टिंग के बल पर ही चलाया जा सकता है। क्योंकि इसमें न ही बहुत बड़े एक्शन सीन हैं और न ही टेक्निकल लेवल वीएफएक्स और अन्य चीज़ों का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में इस फिल्म को इसकी कहानी ही बचा सकती है। लेकिन आपको बता दें ये फिल्म साउथ की फिल्म थडम का हिंदी रीमेक है। ऐसे में आपको इस फिल्म में कहानी वास्तविकता और मूल की कमी देखने को मिल सकती है। तो चलिए गुमराह फिल्म को देखने के बाद क्या कहना है पब्लिक का यहां जानने का प्रयास करते हैं।
इस फिल्म की कहानी बेहद आसान है और जिन्होंने थडम फिल्म देखी है उन्हें फिल्म की कहानी का अंदाज़ा होगा। कहानी में एक मर्डर हो जाता है और जब पुलिस इस मर्डरर को ढूंढ रही होती है तब पुलिस के पास एक फोटो पहुंच जाती है जिसमें साथ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कातिल कौन है। इसके बाद पुलिस फोटो में दिखने वाले शख्स को उठा लेती है और फिर उसे खूब मारती है और उसे टॉर्चर करती है। लेकिन पुलिस को सच का पता लग नहीं पाता है। इसके बाद पुलिस हूबहू दिखने वाले एक और व्यक्ति को उठाती है। अब इन हमशक्ल दिखने वाले दो लोगों में से खून किसने किया है कहानी इसी रहस्य को ढूंढती है और खत्म हो जाती है।
आपको बता दें इस फिल्म को एक औसत दर्जे की फिल्म बताया जा रहा है जिसे अगर आप देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं लेकिन कोई जरूर देखी जाने वाले फिल्म ये नहीं बन पाती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय की एक्टिंग की तारीफ हो रही है वहीं आदित्य रॉय के डबल रोल को भी दर्शक सराह रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि आदित्य रॉय कपूर ने आशिकी 2 के बाद ये फिल्म अच्छी की है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो कुछ को अच्छा लग रहा है वहीं कुछ को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। फिल्म की लम्बाई लोगों को थोड़ी सी लम्बी लग रही है और लोगों का मानना है कि उस लम्बाई को थोड़ा सा छोटा होना चाहिए था। इसके अलावा अगर सस्पेंस की बात करें तो वो भी लोगों को औसत दर्ज़े का लग रहा है। तो कुल मिलकर गुमराह एक औसत दर्जे की फिल्म बन जाती है। अगर आप मलंग एक्टर और मृणाल ठाकुर के फैन हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।