News Room Post

Anupama 10 June 2023: गुरु मां ने दी अनुपमा को चेतावनी, शाह हाउस में तांडव के मनसूबे लिए डिंपी का गृह प्रवेश

Anupama 10 June 2023: अनुपमा जल्द ही अमेरिका की उड़ान भरने वाली है। तो वहीं दूसरी तरफ डिंपी और समर की शादी तो हो गई है। लेकिन क्या ये शादी एक आइडल शादी बन पाएगी या फिर समर की शादी भी अपने परिवार की बाकि शदियों के तरह टूटने का दर्द झेलेगी?

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि शो में बहुत बड़ा लीप आने वाला है, क्योंकि गुरु मां ने अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है और अब अनुपमा जल्द ही अमेरिका की उड़ान भरने वाली है। तो वहीं दूसरी तरफ डिंपी और समर की शादी तो हो गई है। लेकिन क्या ये शादी एक आइडल शादी बन पाएगी या फिर समर की शादी भी अपने परिवार की बाकि शदियों के तरह टूटने का दर्द झेलेगी? ऐसे कई सवाल दर्शको के मन में इन दिनों गोते लगा रहे हैं। तो चलिए जानते है अनुपमा के आज की कहानी…

तांडव के मनसूबे से डिंपी क गृह-प्रवेश

अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि समर-डिंपी की शादी में जहां एक तरफ सभी शानू दा की परफॉर्मेंस एन्जॉय कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गुरु मां अनुज को लेकर अनुपमा को चेतावनी देती है। गुरु मां कहती हैं कि- मैं देख रही हूं तुम्हारी अनुज से फिर से दोस्ती हो गई है। कहीं ये दोस्ती तुम्हारे पांव की बेरियां न बन जाए। कहीं ये तुम्हारी उड़ान न रोक दे। जिस पर अनुपमा कहती है कि नहीं गुरु मां ऐसा हरगिज नहीं होगा। क्योंकि ये उड़ान मुझे अनुज ने ही दी है। इस पर मालती देवी का जवाब आता है कि रुकनी भी नहीं चाहिए, पहले ही इस इवेंट पर बहुत सारे पैसे खर्च हो चुके हैं। ये इवेंट हर हाल में होना चाहिए।

इधर डिंपी की विदाई की तैयारियों के बीच अनुज अनुपम से पूछता है कि मालती देवी उससे क्या कह रही थी लेकिन अनुपमा बात को घुमा देती है। दूसरी तरफ बात करें डिंपी की तो फाइनली आज उसकी विदाई हो गयी है। लेकिन डिंपी ने गृह-प्रवेश करते हीं शाह परिवार को उंगलियों पर नचाने के मनसूबे अपने मन में बना लिए हैं और विदाई के दौरान बरखा ने भी डिंपी के कान भर दिए हैं। लेकिन लीला भी डिंपी के इरादों को भांप चुकी है और उसकी हर चाल का जवाब देने की योजना मन ही मन बना चुकी है।

अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस में नई बहु डिंपी का स्वागत करेगी। तो वहीं वनराज शाह परिवार के सामने काव्या की प्रेग्नेंसी का बॉम्ब फोड़ता नजर आएगा। काव्या की प्रेग्नेंसी की खबर पर शाह परिवार का रिएक्शन कैसा होगा ये जानने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version