नई दिल्ली। हंसल मेहता इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशक हैं जिनकी फ़िल्में हों या सीरीज, दर्शकों को उनकी हर तरह की कहानी देखना पसंद है। इन दिनों हंसल मेहता अपनी नई वेब सीरीज लुटेरे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये एक एक्शन वेब सीरीज है जो समुद्री लुटेरों पर आधारित है, जिसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेलर को देखकर दर्शक और भी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं और इस सीरीज की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वेब सीरीज लुटेरे इसी महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। तो चलिए बताते हैं इसकी रिलीज डेट और इस सीरीज के बारे में विस्तार से।
इस दिन से करेगा स्ट्रीम?
हंसल मेहता की लुटेरे एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। जबरदस्त रोमांच और एक्शन से भरपूर ये सीरीज 22 मार्च, 2024 से OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। इस सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। सीरीज के ट्रेलर में ऑडिएंस को समुद्री लुटेरों की कहानी से रूबरू कराया गया है जो दर्शकों में इस सीरीज को देखने की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देता है।
लुटेरे का ट्रेलर-
लुटेरे के ट्रेलर की शुरुआत ही लालच को कोसने से होती है। इसके बाद आवाज सुनाई देती है- ”जन्नत में नौकर बनने से अच्छा, नर्क में राजा बनो।” इसके बाद एक बड़ा से समंदर दिखाया जाता है। इस सीरीज का ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सीरीज को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। इस सीरीज की कहानी एक लूट से जुड़ी घटना पर आधारित है जहां दिखाया जाता है कि सोमालिया के तट पर लुटेरों ने भारतीय जहाज का अपहरण कर लिया है और इसी जहाज की किडनैपिंग पर इस सीरीज की पूरी कहानी आधारित है।
लुटेरे का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 मार्च को होगा। इस सीरीज में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली जैसे कलाकार नजर आएंगे।