News Room Post

सिद्धू मूसेवाला के आंगन में एक बार फिर खुशियों ने दी दस्तक, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार खुशियों ने दस्तक दी है। सिद्धू मूसेवाला के आंगन में फिर से किलकारी गूंज उठी है। उनकी मां चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया के जरिये बेटे के जन्म की जानकारी दी है।

पिता ने खुद दी जानकारी

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने छोटे से बेटे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा- ”शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) के लाखों-करोड़ों चाहने वालों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार बिलकुल स्वस्थ है और हम सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”

बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला को पंजाब के मनसा जिले में उस वक़्त गोली मारी गई थी जब सिंगर अपनी गाड़ी से जा रहे थे। पुलिस के मुताबकि मूसेवाला की हत्या में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला का इस्तेमाल किया गया था। इस मर्डर की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

इकलौती संतान थे सिद्धू

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलोते संतान थे। ऐसे में उनके जाने के बाद उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर IVF के जरिये दोबारा गर्भधारण का फैसला किया था। पिछले कई दिनों से दिवंगत सिंगर की मां की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में चल रही थी। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी थी लेकिन उन्होंने न तो अपनी पत्नी की प्रेग्नेसी की खबर को नकारा था न ही स्वीकार किया था। लेकिन अब सिद्धू के छोटे भाई के आने की खबर ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है और दिवंगत सिंगर के फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

Exit mobile version