News Room Post

Happy Birthday Hema Malini: हेमा मालिनी ने ऐसे रखा इंडस्ट्री में कदम, दिलचस्प है धर्मेंद्र संग लव स्टोरी

नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 72वां जन्मदिन (Happy Birthday Hema Malini) मना रही हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 में तमिलनाडु (Tamilnadu) में हुआ था। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर और पॉलिटिशियन भी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने तमिल फिल्म Idhu Sathiyam से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ‘सपनों का सौदागर’ (1968) फिल्म से शुरुआत की। हेमा मालिनी के इस खास दिन पर धर्मेंद्र (Dharmendra) संग लव स्टोरी बता रहे हैं।

वह चार दशक से भी लंबे वक्त से अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। 1970 के दशक में जब दोनों के बीच प्यार हुआ, उससे पहले ही धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की थी, तब उन्होंने कहा था कि शादी किसी को दुख नहीं देती।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी। इस बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया। जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी’ में हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र, संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन वो धर्मेंद्र थे जिन्होंने हेमा मालिनी का दिल जीता था।

प्यार में किया था धर्म परिवर्तन

जब धर्मेंद्र हेमा से मिले थे तब वो शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था। धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल से सिर्फ 8 साल बड़ी हैं।

Exit mobile version