News Room Post

YRKKH 14 May 2022: ससुराल में पहले ही दिन हर्षवर्धन करेगा अक्षरा की बेइज्जती, खीर को लेकर करेगा बवाल

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी चुकी है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि केवल मंजरी और नील ही अक्षरा और अभि का स्वागत करते हैं क्योंकि बाकी सभी लोग अस्पताल चले जाते हैं। अक्षरा को बुरा तो लगता है लेकिन अभि के समझाने पर वो समझ जाती है। इसी बीच अभिमन्यु भी नई दुल्हनियां को अकेले छोड़कर चला जाता है क्योंकि ये जरूरी सर्जरी का केस आ जाता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पहले ही दिन हर्षवर्धन अक्षरा से बदसलूकी करता है और कहता है कि ये बिरला हाउस है..गोयनका हाउस नहीं। यहां वो होगा..जो हम लोग चाहते हैं।



सुहागरात पर सो जाएगी अक्षरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु का इंतजार करते-करते सो जाती है और सपने में ही अभिमन्यु के साथ रोमांस करती है। वहीं भले ही अभिमन्यु हॉस्पिटल में रहता है लेकिन वो अक्षु के बारे में सोचता है। वो अक्षु के लिए गुलाब का फूल लेकर आता है लेकिन तब तक इंतजार कर अक्षु सो जाती है। ये देखकर अभि थोड़ा इमोशनल हो जाता है और सोचता है कि पहले ही दिन उसे काम की वजह से अक्षु को छोड़कर जाना पड़ा। अभि अक्षरा के साथ ही सो जाता है। वहीं अक्षरा ससुराल में पहले ही दिन जल्दी उठ जाती है और मंजरी यानी अपनी सास से पूछती है कि किसको क्या क्या पसंद है।वो सबके लिए उनकी पसंद का खाना बनाएगी। मंजरी कहती है कि सभी लोग सुबह जूस और फ्रूट्स खाते हैं। अक्षु कहते है कि छी ..ये सब कौन खाता है। अक्षु मंजरी से कहती है कि आपको क्या पसंद है।


हर्ष लगाएगा अक्षु की क्लास

मंजरी भावुक हो उठती है क्योंकि आज तक किसी ने भी उसकी पसंद की परवाह नहीं की। अक्षरा मंजरी के कहने पर सबके लिए साबूदाने की खीर बनाती है। हालांकि हर्ष को ये सब पसंद नहीं आता है और वो कहता है कि साबूदाने की खीर कौन खाता है। अक्षु कहती है कि मंजरी मां को ये खीर बहुत पसंद है। हर्ष कहता है कि अब बस मां की पसंद का ही बनेगा। जिसके बाद अक्षरा सभी के पैर छुती है और कहती है कि उसे मिमी ने कहा है कि…। अक्षरा अपना कहा पूरा भी नहीं कर पाती इससे पहले ही हर्ष उसे टोक देता है और कहता है कि ये सब बिरला हाउस में नहीं चलेगा..। ये बिरला हाउस है..गोयनका हाउस नहीं। तुम यहां के तौर तरीके सीख लो।

Exit mobile version