News Room Post

काजल राघवानी के इस गाने के बिना अधूरी है हरतालिका तीज, अपने ही साजन से दोबारा हो जाएगा प्यार

नई दिल्ली। कल यानी 6 सितंबर को देश भर में हरतालिका तीज का त्योहार सेलिब्रेट होगा।इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शंकर और माता गौरी से प्रार्थना करती हैं।जहां बात तीज की होती है, वहां भोजपुरी सिनेमा पीछे कैसे रह सकता है।इस दिन को खास बनाने के लिए हम काजल राघवानी की फिल्म का बेहद प्यारा गाना लेकर आए है,जिसके बिना किसी भी महिला का तीज का त्योहार खुशियों से भर जाएगा।ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


बहुत प्यारा है गाना

सोशल मीडिया पर काजल राघवानी का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें काजल अपने साजन के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं।गाने का नाम है-छूटे न बलम जी के साथ। इस गाने में काजल पीली साड़ी में दिख रही हैं और सोलह श्रृंगार किए हैं। काजल ने अपने पति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा है और वो भगवान शंकर और माता गौरी से अपने पति का कभी साथ छूटने की प्रार्थना कर रही हैं।इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तीज के मौके पर गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूट्यूब पर उपलब्ध है फिल्म

बता दें कि ये गाना काजल और चिंटू पांडेय की फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला का है। गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है और गाने के लिरिक्स राजकुमार आर.पांडेय ने लिखा है। गाना बहुत प्यारा है और ये गाना तीज का मजा दोगुना कर देगा। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, काजल राघवानी, संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, विनीत विशाल, आकांशा दुबे, आयशा कश्यप, गोपाल राय जैसे कलाकार हैं  और पूरी फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Exit mobile version