News Room Post

Karan Kundra: हेटर्स ने करण कुंद्रा के मरने की मांगी दुआ, अपने ही फैन्स पर भड़कीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश

Karan Kundra: हेटर्स ने करण और तेजस्वी को अपना शिकार बनाया है। ट्विटर पर एक हेटर उन्हीं मैसेज को एडिट कर करण कुंद्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता हुआ नजर आया। उसने करण को धमकी दी कि अगर वो तेजस्वी से अपना रिश्ता खत्म नहीं करते हैं तो

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के हॉट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लाखों फैंस हैं। उनके फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन प्रशंसकों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी राय काफी अलग है। ऐसी ही कुछ अलग राय तेजस्वी प्रकाश के लिए उनके फैन्स के बीच में देखने को मिल रही है। तेजस्वी के ‘सो कॉल्ड’ फैंस का मानना है कि तेजरन टैग की वजह से तेजस्वी का करियर ठप होता लग रहा है। उनका कहना है कि सिंगल रहने पर तेजस्वी अपने करियर पर बेहतर ध्यान दे सकती हैं। लोगों की ऐसी बातों का तेजस्वी और करण कुंद्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। याद हो कि एक बार सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने के दौरान ऐसे ही कुछ मैसेजेस का सामना शहनाज गिल को भी करना पड़ा था। इस समय हेटर्स ने करण और तेजस्वी को अपना शिकार बनाया है। ट्विटर पर एक हेटर उन्हीं मैसेज को एडिट कर करण कुंद्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता हुआ नजर आया। उसने करण को धमकी दी कि अगर वो तेजस्वी से अपना रिश्ता खत्म नहीं करते हैं तो वो उन मैसेज को ऑनलाइन लीक कर देगा। करण के मुताबिक, इस मैसेज में काफी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नही, एक सो काल्ड फैन ने करण की मौत की कामना करता हुआ मैसेज भेजा। इस मैसेज में लिखा था कि ‘अगर करण की मौत हो जाए तो तेजस्वी आजाद हो जाएंगी और अपने करियर पर शहनाज गिल की तरह पूरा फोकस कर सकेंगी।’

करण कुंद्रा ने एक ट्वीट के जरिए ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए लिखा, ”तथाकथित प्रशंसकों’ ने नई ऊंचाइयों को छुआ है” उनके इस ट्वीट का समर्थन करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने अपने ही फैन बेस को लताड़ लगाते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ”ऐसे लोग मेरे प्रशंसक नहीं हो सकते… जो लोग आपके बारे में ऐसी सोच रखते हैं। करण को समझने के लिए मैं अभी भी उसके साथ हूं, लेकिन ये बात लोगों को समझने की जरूरत है जब आप किसी के खिलाफ इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो ये अंदर से तोड़ देता है।”

तेजस्वी के ट्वीट पर करण ने ढ़ेर सारा प्यार उड़ेलते हुए लिखा – ‘बेबी, तू जल्दी आजा, इन लुल्लू पीन के टेकों को मैं संभाल लूंगा, बेबी आप चीजों को बहुत सीरियस्ली ले लेते हो, ये लोग मुझे प्रभावित नहीं कर सकते हैं, आग लगे इनकी घटिया मेंटालिटी में। कुंद्रा हमेशा मस्ती में।’ इसके बाद बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल भी तेजस्वी और करण कुंद्रा के सपोर्ट में नजर आए। उन्होंने कहा- ‘ऐसे फैन्स का कोई मतलब नहीं जो आपका अच्छा नहीं सोच सकते। ऐसे लोग कभी भी आपके दिल में जगह नहीं पा सकते।’

Exit mobile version