News Room Post

Top Romantic Web Series: क्या आपने देखीं प्यार-मोहब्बत से भरपूर ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज, आज ही वॉटलिस्ट में करें शामिल

Top Romantic Web Series: लोग भी प्यार-मोहब्बत से जुड़ी कहानियों को देखना पसंद करते हैं ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी डिमांग के मुताबिक भरपूर कंटेंट दिखने लगा है। अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई रोमांटिक वेब सीरीज मौजूद हैं।

romantic ott story

नई दिल्ली। जिंदगी में प्यार कितनी अहमियत रखता है ये तो सभी जानते हैं। अगर प्यार न हो तो जिंदगी बेजान सी लगती है। यहीं कारण भी है कि टीवी से लेकर सिनेमाजगत तक हर तरफ प्यार की कहानियां दर्शाई जाती है। लोग भी प्यार-मोहब्बत से जुड़ी कहानियों को देखना पसंद करते हैं ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी डिमांग के मुताबिक भरपूर कंटेंट दिखने लगा है। अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई रोमांटिक वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके अंदर प्यार को लेकर एक अलग जुनून पैदा कर देगी। आम हम आपके लिए कुछ ऐसी ही प्यार, मोहब्बत का अलग अंदाज दर्शाती कुछ वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।

परमानेंट रूममेट्स

एक्स प्लेयर और टीवीएफ प्ले पर मौजूद इस सीरीज के दो पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। इस सीरीज में निधि सिंह और सुमित व्यास की जोड़ी देखने को मिली थी जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया। इस सीरीज में प्यार और खट्टी-मीठी तकरार भी देखने को मिलेगी। एक तरह से कहें तो ये प्यार, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये सीरीज है।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल

एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर मौजूद एकता कपूर की इस वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के 3 सीजन लोगों के लिए जारी हो चुके हैं। साल 2018 में इस सीरीज के पहले सीजन को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इस सीरीज में दो प्रेमी जोड़े के लव, ब्रेकअप और कभी खत्म ना होने वाले रोमांस के आसपास की कहानी दिखाई गई है। सीरीज के पहले सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी मुख्य किरदार में थे तो वहीं तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी साथ में देखने को मिले।

बंदिश बैंडिट्स

इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज में दो अलग-अलग तरह के लोगों की लव स्टोरी दर्शाया गया है। फिल्म में दिखाए गए इस कपल के ख्वाब और ख्वाहिश एक-दूसरे से काफी अलग है लेकिन संगीत के जरिए हुई इनकी एक मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है। ऐसे में ये म्यूजिकल लव स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आएगी।

बारिश

बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज में आपको एक गरीब और अमीर की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस कहानी में एक बिजनेसमैन गरीब, एक कामकाजी लड़की से एक मोहब्बत कर बैठता है। बाद में दोनों की शादी हो जाती है। इसके लिए दोनों को काफी मश्क्कत करनी पड़ती है। ये सीरीज एक कपल की सच्ची मोहब्बत पर निर्मित है। फिल्म में शरमन जोशी और आशा नेगी के किरदार को लोगों काफी प्यार भी मिला।

लिटिल थिंक्स

नए जमाने की लव स्टोरी में लिव-इन-रिलेशन काफी चर्चा में है।अक्सर रिश्ते को बाहर से देखने वाले लोगों को सब कुछ अच्छा लगता है, लेकिन दो लोगों के बीच की जोपरेशानियां होती है वो कम लोग ही समझ पाते हैं। ऐसे में आपको इस वेब सीरीज में प्यार, नोकझोंक और लड़ाई तीनों देखने को मिलेगी। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

Exit mobile version