News Room Post

Kubbra Sait: ‘ढाई साल तक मेरे साथ गलत हरकत करता रहा वो…’ सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने खोले निजी जिंदगी के खौफनाक राज

नई दिल्ली। बॉलीवुड में आए दिन कास्टिंग काउच के मामले सामने आते रहते हैं। कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। अब एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए बुरे हादसे का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने खुलकर अपने साथ हुए बुरे बर्ताव का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने छोटी सी उम्र में काफी कुछ झेला। अपने साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये घटना उनके साथ 17 साल की उम्र में हुई थी और उनके साथ यौन शोषण करने वाला इंसान और कोई नहीं बल्कि उनका करीबी रिश्तेदार था।


 किताब में लिखी अपनी दास्तान

दरअसल सेक्रेड गेम्स’ सीरीज से चर्चा में आईं एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने यौन शोषण होने का शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि मेरा ढाई साल तक यौन शोषण हुआ और मेरा यौन शोषण करने वाले मेरे अंकल थे। अंकल ने एक समय पर हमारे परिवार की मदद की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल की थी। परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर था..वो मेरी मां को कहता था कि चिंता करने की जरूरत नहीं है वो सब संभाल लेगा। अपनी साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि वो कार की पिछली सीट पर बैठी थी और वो अंकल मेरी जांघ को सहलाता रहा और मेरे गालों को चूम रहा था।

ढाई साल तक हुआ यौन शोषण

एक्ट्रेस ने बताया कि उस शख्स ने मुझे होटल में बुलाया और मेरे सामने अपनी पैंट खोल दी..वो लगातार मेरे गालों को चूम रहा था..मैं उस वक्त चिल्लाना चाहती थी लेकिन कुछ कर नहीं पाई। वो मेरे साथ ढाई साल तक ऐसे ही करता रहा। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस बात जिक्र अपनी किताब  Open Book: Not quite a Memoir में किया है। इस घटना के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी हैरान और परेशान हैं।

Exit mobile version