नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिटनेस डीवा मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती के चर्चे आम हैं। 49 की उम्र में भी अदाकारा 25 साल की एक्ट्रेस को फिटनेस में टक्कर देती हैं। उनके फैबुलस फिगर की तारीफ होना भी आम है लेकिन इस सब के अलावा एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते महीने भर पहले भी अफवाहें सामने आई थीं कि मलाइका प्रेग्नेंट हैं हालांकि ये खबरें फर्जी थीं। इस बात पर अर्जुन कपूर ने पोस्ट लिख मीडिया को लताड़ा भी था। अब एक्ट्रेस को पहली बार मीडिया के सामने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हुए देखा गया।
ट्रोल करने वालों से ऐसे निपटती हैं एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा को इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में देखा गया। यहां एक्ट्रेस ने अपने प्यार और अरबाज से तलाक को लेकर खुलकर बात की। मलाइका से सवाल किया गया कि समाज में महिलाओं के हर फैसले पर सवाल उठाए जाते हैं। आपको लेकर भी लोग कई तरह की बातें करते हैं, ट्रोल करते हैं..इस चीजों से आप किस तरह डील करती हैं। इसका जवाब देते हुए मलाइका ने अपने तलाक और प्यार दोनों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे तलाक के फैसले पर भी मुझे काफी कुछ सुनना पड़ा था। लोगों ने कहा कि ये फैसला गलत है, जिंदगी भर के लिए तलाकशुदा का टैग लग जाएगा, अकेली जिंदगी कैसे काटोगी और अब लोगों को लगता है कि इसकी जिंदगी में प्यार कैसे आ गया।
वो मुझे यंग महसूस कराता है
उन्होंने कहा कि वो भी अपने से कम उम्र के मर्द के साथ रिलेशन में है। कुछ लोगों ने ये तक कहा कि मैं अपने होश में नहीं हूं लेकिन ये कहती हूं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, और प्यार कभी भी हो सकता है।एक्ट्रेस ने आगे कहा कि प्यार चाहे अपने से बड़े शख्स से हो या छोटे से…इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं तो इस बात से खुश हूं कि मेरी जिंदगी में प्यार दोबारा आया। मेरा पार्टनर मुझे समझता है, वो यंग है और उसके साथ मैं खुद को यंग फील करती हूं।