नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। किंग खान इस फिल्म को लेकर लगातार बीजी चल रह हैं। ऐसे में शाहरुख़ खान की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने शनिवार को शाहरुख़ खान के घर मन्नत के बाहर की सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने ऐसा किया क्योंकि एक्टर के बंगले के बाहर अनटच इंडिया फाउंडेशन के लोगों ने प्रोटेस्ट किया था। अब इनलोगों ने ऐसा क्यों किया! तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का पूरा माजरा।
शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के बाहर अनटच इंडिया फाउंडेशन के लोगों ने प्रोटेस्ट किया। उनके इस प्रोटेस्ट के पीछे की वजह SRK द्वारा कुछ ऑनलाइन गेमिंग एप्स को प्रमोट करना बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये गेमिंग एप्स युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। गौरतलब है कि शाहरुख़ खान जंगली रमी और जुपी जैसी गेमिंग एप्स का एंडोर्समेंट करते हैं। एक्टर पिछले कई महीनों से इन गेम्स की ऐड कर रहे हैं। ऐसे में अचानक उनके घर के बाहर शुरू हुए इस प्रदर्शन को उनकी अपकमिंग फिल्म जवान से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि एक्टर के खिलाफ अचानक ये प्रदर्शन उनकी फिल्म ‘जवान’ को प्रभावित करने के लिए रणनीति के तहत किया जा रहा है। हालांकि, शाहरुख़ पर इन प्रदर्शनों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
शाहरुख़ खान के घर के बाहर चल रहे इस प्रोटेस्ट की सूचना जैसे ही मुंबई पुलिस को मिली, पुलिस ने फ़ौरन मन्नत के बाहर पहुंचकर प्रदर्शनकारी लोगों को गिरफ्तार कर लिया और शाहरुख़ के घर के बाहर हैवी सिक्योरिटी तैनात कर दी।
बता दें कि अगले महीने 7 सितंबर को शाहरुख खान, नयनतारा और एटली की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस साल शाहरुख खान की ये दूसरी फिल्म होगी। पहली फिल्म पठान थी जो सुपरहिट साबित हुई थी।