नई दिल्ली। हेमा मालिनी अपने ज़माने में हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रही हैं। हेमा ने हिंदी सिनेमा जगत में एक बेहतरीन पारी तो खेली ही लेकिन फ़िलहाल एक्ट्रेस कई सालों से राजनीति की पिच पर भी अपनी शानदार पकड़ बनाये हुए हैं। हेमा मालिनी उत्तर प्रेदश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं। फिल्मों और राजनीति में सालों बिताने के बाद हेमा ने जहां खूब शोहरत और रूतबा कमाया है, वहीं ड्रीमगर्ल ने खूब सारा पैसा भी कमाया है। अब जैसा कि आप जानते हैं लोकसभा के चुनाव इन दिनों बेहद नजदीक हैं। ऐसे में चलिए आज एक नजर डालते हैं ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की कुल संपत्ति पर।
हेमा मालिनी की टोटल नेटवर्थ:
हेमा मालिनी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा पेश किया है, उसके मुताबिक हेमा मालिनी की टोटल नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये है। वहीं साल 2014 में हेमा की कुल संपत्ति 178 करोड़ रुपये थी। मतलब पिछले 10 सालों में हेमा की संपत्ति में 72 करोड़ का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र और सनी-बॉबी देओल से भी ज्यादा अमीर हैं।
हेमा मालिनी के सिर पर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है। वहीं एक्ट्रेस के पास अलग-अलग बैंकों में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का बैंक बैलेंस और 5 लाख रुपये कैश के तौर पर मौजूद है।जबकि, हेमा के पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये हैं।
हेमा मालिनी को लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। उनके कार कलेक्शन में 1 करोड़ से ज्यादा के कीमत की कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। ड्रीमगर्ल के पास 2.91 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के गहने हैं। हालांकि साल 2014 में हेमा के पास सिर्फ 55 लाख के गहने मौजूद थे।
हेमा मालिनी के पास 101.11 करोड़ की अचल प्रॉपर्टी है, जिसकी वैल्यू साल 2014 में महज 57.99 करोड़ रुपये थी। वहीं धर्मेन्द्र की कुल अचल प्रॉपर्टी 123.85 करोड़ रुपये के आसपास की बताई जाती है।