News Room Post

Hunarbaaz: हुनरबाज में कंटेस्टेंट्स के स्टंट देख चीख पड़ीं हेमा मालिनी, भौचक्के रह गए करण जौहर

नई दिल्ली। कलर्स टीवी पर आने वाले  रियलटी शो ‘हुनरबाज’ में इस बार हेमा मालिनी गेस्ट के रूप में आमंत्रित की गईं थी। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स के स्टंट देखकर वो शॉक्ड रह गईं। केवल हेमा ही नहीं उनके साथ बैठे करण जौहर भी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर चौंक गए। दरअसल, स्टेज पर टीपू पहलवान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी ताकत को देखकर वहां पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने भारी-भरकम साइकिल को अपने मुंह से उठाया। इसके बाद वह जमीन पर सीधे होकर लेट गए। उनके ग्रुप के सदस्यों ने भारी-भरकम बरफ की सिल्ली उनकी छाती पर रखी और हथौड़े से इसे उनके सीने पर ही तोड़ दिया। पहलवान का तीसरा स्टंट सबसे ज्यादा चौंकाने वाला और खतरनाक था।

इसमें उनके ऊपर जीप का पहिया चढ़ाया गया। इस स्टंट को देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ गईं और कलेजा मुंह को आ गया। ये हुनरबाज शो का मदर्स स्पेशल एपिसोड था, जिसमें हेमा मालिनी को गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था। जीप वाले स्टंट को देखकर हेमा काफी घबरा गईं और उनकी चीख भी निकल गई। हेमा के साथ बैठे करण जौहर भी दंग रह गए। शो में किसी जमाने में सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद थे।उनके चेहरे पर भी शॉकिंग एक्सप्रेशंस नजर आए।

हुनरबाज का ये एपिसोड संडे को प्रसारित किया जाएगा। अभी कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो पोस्ट किया है जिसे देखकर यूजर्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक दर्शक ने तो टीपू पहलवान को भारत का ‘आयरन मैन’ भी कह दिया। इससे कलर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हेमा मालिनी शोले की बसंती के रूप में तांगा चलाती नजर आईं थीं।

Exit mobile version