नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा जोरों से है। आज से दो दिन पहले ये खबर आई कि ये फिल्म अपने पुराने स्टार्स के साथ बनने को तैयार है और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को प्रोमो शूट के लिए एक जगह स्पॉट किया गया। बताया गया कि मुंबई में हेरा फेरी 3 फिल्म के प्रोमो का शूट किया गया है और लगभग 2 महीने बाद फिल्म शूटिंग के लिए जाएगी। इससे पहले कई खबरें थीं कि अक्षय कुमार इस फिल्म को नहीं करने वाले हैं जिसके बाद से इतना हंगामा हुआ और लोग इस बात पर टिक गए कि अक्षय कुमार के बिना कोई हेरा फेरी नहीं हो सकती है। अब जब सब कुछ ठीक हो गया है तो एक बार फिर से फैंस एक बाद पर टिक हो गए हैं और एक अलग मांग करने लगे हैं।
हेरा फेरी 3 फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हाउसफुल 4 जैसी फिल्म डायरेक्ट की है। अब जब से दर्शकों को ये पता चला है कि फरहाद सामजी इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं दर्शक ने अब ये अपील करनी शुरू कर दी है कि इस फिल्म को फरहाद सामजी से डायरेक्ट न करवाया जाए।
My take on #FarhadSamji directing #Herapheri3 . I think with a better director #HeraPheri can scale much greater heights #AkshayKumar pic.twitter.com/WNMYaJid8m
— The Filmy Guy (@MKthefilmyguy) February 21, 2023
कुछ लोगों ने निर्माता से ये याचिका डालना शुरू कर दिया है कि फरहाद सामजी इस फिल्म को डायरेक्ट न करें क्योंकि ये फिल्म उनके कलेवर की फिल्म नहीं है। चेंज.ओआरजी नाम के प्लेटफार्म से एक याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हम बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि इस क्लासिक फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करें। उनके द्वारा डायरेक्ट की गईं पिछली फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं हैं इसलिए हेरा फेरी 3 को एक बेहतर निर्देशक की जरूरत है।”
When you hear Farhad Samji will be directing Hera pheri 3#HeraPheri3 pic.twitter.com/ZoSbuBiTX5
— Anil Kumar Malviya (@kanilmalviya) February 23, 2023
इस याचिका पर करीब 160 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। कुछ फैंस का कहना है कि क्लासिक फिल्म को बर्बाद न करें, वहीं कुछ का कहना है कि फरहाद सामजी इस क्लासिक फिल्म को बर्बाद कर देंगे। अब देखना ये होगा कि क्या हेरा फेरी 3 के डॉयरेक्टर में बदलाव होता है ? या फिर फरहाद सामजी ही इसे निर्देशित करते हैं। बल्कि कहीं ऐसा न हो कि इस विरोध के चलते एक बार फिर हेरा फेरी 3 ठंडे बस्ते में चली जाए।