नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 फिल्म के बनने की घोषणा जब से हुई है तब से लगातार फिल्म सुर्ख़ियों में है। लगातार कोई न कोई खबर सुर्ख़ियों में आ रही है। हम हेरा फेरी 3 फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं। अब एक नई अपडेट फिल्म से जुड़ी सामने आ रही है और ये खबर हेरा फेरी 3 फिल्म के दर्शकों को ख़ुशी का एक और मौका दे सकती हैं। 21 फरवरी को अचानक से ये खबर आई कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 का शूट मीडिया से छुपकर कर रहे हैं। उसके बाद मीडिया में फोटोज़ भी आईं और ये बताया गया कि फिल्म का शूट अभी तक शुरू नहीं हुआ है अभी सिर्फ हेरा फेरी 3 के प्रोमो की शूटिंग की गई है। जिसके लिए तीनों ही कलाकार वहां पर मौजूद थे। अब एक नई खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल के साथ एक और नए कलाकार की एंट्री हुई है। कौन है वो कलाकार और क्या होगी उसकी भूमिका ? यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
आपको बता दें हेरा फेरी 3 फिल्म में अब संजय दत्त की एंट्री हो गई है। बॉलीवुड हंगामा की खबर की मानें तो हेरा फेरी 3 फिल्म में अब हमें संजय दत्त भी देखने को मिलने वाले हैं। खबर के मुताबिक़ संजय दत्त फिल्म हेरा फेरी 3 को साइन कर चुके हैं। अगर संजय दत्त के किरदार की बात करें तो संजय इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। संजय दत्त का किरदार एक अंधे व्यक्ति का होने वाला है और उनके इस किरदार के द्वारा दर्शकों के लिए मनोरंजन का डोज़ और भी अधिक बढ़ने वाला है। खबर के मुताबिक संजय दत्त के इस फिल्म से जुड़ने से दर्शकों को कॉमेडी का और भी अधिक पागलपन देखने को मिलेगा।