नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 को लेकर काफी कुछ चल रहा है। पहले तो काफी विवाद और काफी कुछ होने के बाद अब फिल्म बनने के लिए तैयार हुई है। वहीं अब फिल्म लीगल परेशानियों से भी जूझने लगी है। हेरा फेरी 3 की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार राजी नहीं हुए थे। लेकिन अचानक से ये खबरें आईं कि अक्षय कुमार, सुनील सेट्टी और परेश रावल की पुरानी जोड़ी फिल्म को करने के लिए राजी हो गई है। वहीं इसके अलावा खबरों में ये भी सुनने को मिला है कि इस बार हेरा फेरी 3 नहीं बल्कि हेरा फेरी 4 होने वाली है। तमाम तरह की खबरों के बाद अब एक नई खबर निकलकर सामने आ रही है और ऐसा बताया जा रहा है कि हेरा फेरी 4 में लीगल अड़चने आ गई हैं। क्या हैं लीगल दिक्क्तें ? यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें कुछ दिन पहले फिल्म की एक फोटो सामने आई थी और हमें बताया गया था कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। वहीं अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म के ऊपर संकट के बदल मंडराने लगे हैं। ट्रेड मैगजीन की रिपोर्ट्स की मानें तो, टी-सीरीज ने हेरा फेरी 4 की टीम को एक पब्लिक नोटिस भेजा है। और हेरा फेरी 4 के ऑडियो और विसुअल पर अपने राइट बताते हुए क्लेम किया है। नोटिस में कम्पनी खुद को इस फ़्रेंचाइज़ का हक़दार बताया है।
नोटिस में कम्पनी ने सभी तरह के ऑडियो और विसुअल में अधिकारों में खुद को ही एकमात्र अधिकार बताया है। टी-सीरीज की तरफ से भेजी गई इस नोटिस के बाद फिल्म फिर से पचड़े में फंस गई है। इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर काफी दिक्कतें हुईं हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं और लोग ट्विटर पर डायरेक्टर को हटाने की मांग करते रहते हैं।
इसके अलावा हेरा फेरी 4 फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन को भी आप देख सकते हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह काम करने वाले हैं। लेकिन अक्षय कुमार की वापसी के बाद कार्तिक आर्यन को एक नए किरदार के रूप में प्रस्तुत करने की खबरें चल रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म से संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है। संजय दत्त, हेरा फेरी 4 में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।