नई दिल्ली। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अचानक से सुर्खियों में आ गई। उनके सुर्खियों में आने की वजह लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी के उस ट्वीट को रिट्वीट करना है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की बात कही थी। बता दें कि लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘हमारी सेना पीओके को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें बस भारत सरकार के इजाजत का इंतजार है’। उनके इसी ट्वीट पर एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने रिट्वीट कर कहा कि ‘गलवान की तरफ से हाय’। बता दें कि एक्ट्रेस के इसी ट्वीट पर लोग भड़क गए और लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। वहीं, एक्ट्रेस ने चौतरफा घिरने के बाद ट्वीट कर माफी भी मांगी।
उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को चोटिल करना नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके नाना भी सेना में थे और उन्होंने चीन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने नाना का सेना में होने का हवाला अपने बचाव में इसलिए दिया, क्योंकि उन्होंने गलवान घाटी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। बता दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झ़ड़ंप हो गई थी, जिसमें हमारे 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, तो चीन के 40 से भी अधिक जवान मारे गए थे, लेकिन चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार करने से गुरेज किया था, जबकि कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चीन क झूठ का पर्दाफाश किया था। यही नहीं, उस वक्त एक वीडियो भी प्रकाश में आया था, जिसमें शी जिनपिंग मारे गए चीनी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिखे थे, लेकिन चीनी मीडिया ने इस पूर मसले को छुपाने की कोशिश की थी।
वहीं, अब ऋचा चड्ढा वाले प्रकरण की बात करें, तो खबर है कि एक्ट्रेस के ट्वीट का जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। उधर, खबर है कि पाकिस्तान ने भी ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है। जी न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा द्वारा भारतीय सेना का मजाक उड़ाने से पाकिस्तान में खुशी लहर है। यही नहीं, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक़्ट्रेस को विक्टिम बताया जा रहा है। पाकिस्तान में लोग ऋचा के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जिसे लेकर अब भारत में विवादों का बाजार गरमा गया है।
सवाल लाजिमी है कि भला भारतीय मसले में पाकिस्तान का क्या काम है। आखिर वो इमसें क्या टांग अड़ा रहा है। ऋचा के बयान से पाकिस्तान के खुश होने का क्या मतलब है। यकीनन यह सारे मुद्दे चर्चा का विषय बनते हैं। जिसे पर प्रासंगिक चर्चा अनिवार्य है। वहीं, चौतऱफा घिरने के बाद एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है और अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया है, लेकिन विवादों का बाजार अभी-भी गुलजार है।