नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों फ़ूड व्लॉगर्स की वजह से हर दिन नए-नए स्ट्रीट वेंडर्स तो कभी कोई ढाबा वाला अचानक से रातों-रात सेलेब्रिटी बन जाता है। कुछ समय पहले बाबा का ढाबा काफी फेमस हुआ। उसके बाद तो जैसे इन सब फ़ूड व्लॉगर्स की अचानक बाढ़ सी आ गई। ऐसे ही दिल्ली की वड़ापाव गर्ल, महाराष्ट्र का डॉली चायवाला, बी-टेक पानी पूरी वाली जैसे कई फ़ूड वेंडर्स फेमस हो गए। नागपुर के डॉली चायवाला का लोगों में ऐसा क्रेज दिखाई दिया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स उनकी नागपुर स्थित टपरी पर अचानक पहुंचे और देखते ही देखते डॉली चायवाला भारत सहित दुनिया भर में ट्रेंड बन गया। हर तरफ डॉली की टपरी वाली चाय की चर्चा होने लगी। इसके साथ ही डॉली चायवाला की किस्मत भी पलट गई।
इन दिनों वो काफी घूमने में लगे हुए हैं। ऐसे ही उनका हाल ही में एक फ्लाइट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें डॉली को फ्लाइट के अंदर सलमान खान के भाई सोहेल खान नजर आते हैं, जिसके बाद वो काफी एक्साईट होकर सोहेल से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो में सोहेल ने जो डॉली से इस मुलाकात के दौरान कहा वो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जमकर डॉली को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि फ्लाइट से निकलने के बाद कहीं लाउंज में डॉली चायवाला की मुलाकात जब सोहेल खान से हुई तो सोहेल डॉली को पहचान नहीं पाते हैं। डॉली उनसे कहता है कि वो सलमान का बड़ा फैन है। इसके बाद सोहेल उससे पूछते हैं कि ‘बर्गर खाएगा’, उन्होंने जिस टोन में डॉली को बर्गर खाने को कहा उसे देखकर डॉली भी एकदम सकते में आ जाता है। उसको कुछ समझ नहीं आया कि क्या कहा जाए, तभी डॉली के साथ मौजूद दूसरा शख्स उससे रिप्लाई देने को कहता है, तो डॉली हाँ में जवाब देता है।
Dolly Chaiwala 😂😂😂😂 pic.twitter.com/5AJbQ8ZoeF
— 𝗦𝘂𝗺𝗲𝗲𝘁 (@hypernationalst) June 18, 2024
इस वीडियो को देखते ही लोगों ने डॉली को ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है फेमस चायवाले को सोहेल ने भिखारी समझ लिया’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे सोहेल भाई, वो कुपोषित नहीं है, बस दिखता ऐसा है’। एक और यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा कि, ‘सोहेल सर, उसके भिखारी मत समझिए, डॉली भाई का बिल गेट्स के साथ उठना-बैठना है’।