News Room Post

Himanshi Khurana: केदारनाथ ट्रैक पर बेहोश घोड़े को देख पसीजा हिमांशी खुराना का दिल, वीडियो देख भड़के ये सितारे; की सनातनियों से ऐसी गुजारिश

नई दिल्ली। हिमांशी खुराना पंजाबी सिंगर और अभिनेत्री हैं। हिमांशी ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं। हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में बोल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हिमांशी खुराना इन दिनों केदारनाथ गई हुई है जहां कि उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की हैं। हिमांशी का एक वीडियो और है जो कि केदारनाथ का है जिसमें एक्ट्रेस एक बेहोश घोड़े को पानी पिला रही है और घोड़े को ऐसी हालत में देखकर अभिनेत्री काफी भावुक भी हो गई है। हिमांशी के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को देखकर आपको तरस भी आएगा और गुस्सा भी आ सकता है।

श्मि देसाई ने लोगों से किया अनुरोध

रश्मि देसाई ने इस वीडियो पर लिखा सभी सनातनियों से विनम्र निवेदन है कि कृपया बोलें और उन्हें बचाएं। भगवान ऐसा नहीं चाहते हैं और यदि आप ऐसा नहीं कर सकते, तो यह आपको बदले में कभी कुछ नहीं देगा। ईश्वर यह नहीं चाहता, पिछले हफ्ते दिल्ली के लड़कों ने इसके लिए स्टैंड लेने की कोशिश की, लेकिन सभी यात्री सिर्फ तमाशा देखते रहे और किसी ने कोई मदद नहीं की और वहां के लोकल लोगों ने एकजुट होकर उन्हें इतना मारा उसमें एक लड़की थी उसे तक नहीं छोड़ा। एम सॉरी पर आपकी यात्रा कभी सफल नहीं होगी ऐसे तो। जय श्री राम।

आयशा श्रॉफ

वहीं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा इस क्रूरता को बैन कर देना चाहिए।

करिश्मा तन्ना

वहीं करिश्मा तन्ना ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा अब बहुत हो गया है।

निशांत सिंह

वहीं एक्टर निशांत सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा क्या आप सचमुच सोचते हैं कि ईश्वर चाहता है कि आप इन बेजुबान प्राणियों पर इतनी अधिक क्रूरता दिखाकर उसके मंदिर में जाएँ? इस अपराध पर रोक लगाओ।

वहीं एक यूजर ने लिखा धार्मिक स्थलों में जानवरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा पेटा जैसी संस्थाएं इन गरीब आत्माओं के लिए कुछ क्यों नहीं करतीं?

Exit mobile version