News Room Post

हिंदू या इस्लाम…किस धर्म को फॉलो करती हैं रानी चटर्जी, बताई निजी जिंदगी से जुड़ी बात

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया की क्वीन हैं। एक्ट्रेस हर छोटी चीज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस बहुत बिजी है क्योंकि वो एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। रानी की फिल्म सास-बहू चली स्वर्गलोक की शूटिंग चल रही हैं, और रानी एक अनटाइटल फिल्म में  भी काम कर रही हैं लेकिन काम के बीच भी रानी अपने फैंस से बात करने का मौका ढूंढ लेती है। रानी ने अब खुलासा किया है कि वो किस धर्म को फॉलो करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस पर रानी ने क्या कहा है।

ऑस्क मी सेशन में दिया जवाब

रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ ऑस्क भी सेशन रखा है। एक फैन ने रानी से सवाल किया कि वो किस धर्म को फॉलो करती है..हिंदू या इस्लाम। इस सवाल का जवाब रानी ने बहुत ही समझदारी और तरीके से दिया। रानी ने लिखा- मैं ईद भी मनाती हूं और शिवरात्रि पर भगवान शंकर को दूध भी चढ़ाती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि सब कुछ मेरे मानने पर है…दुआ हो या प्रार्थना सब कुछ मानने पर है और कोई तो है जो ऊपर सब कुछ सुन रहा है। रानी ने धर्म को लेकर बहुत ही प्यारा जवाब दिया है।


मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं रानी

बता दें कि रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका असली नाम साबिया शेख हैं।रानी की मां का नाम गुलजार शेख हैं। रानी ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला था। लेकिन पहली फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला हिट होने के बाद मीडिया में एक्ट्रेस ने अपनी असली पहचान उजागर कर दी थी। नाम बदलने की सलाह रानी को फिल्म के डायरेक्टर ने दी थी।जिसके बाद से ज्यादातर लोग रानी को इसी नाम से जानते हैं।

Exit mobile version