News Room Post

Bobby Deol X Hoodie Price: बॉबी देओल से ज्यादा उनकी ब्लैक हुडी की हो रही चर्चा, शाहरुख खान से हैं कनेक्शन

Bobby Deol X Hoodie Price: बॉबी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो ब्लैक कलर की हुडी में दिखें। फैंस ने एक्टर से ज्यादा एक्टर की हुडी को नोटिस किया। एक्टर की हुडी पर x लिखा था

नई दिल्ली। एनिमल फिल्म में अबरार का रोल प्ले कर बॉबी देओल को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई है कि वो जहां भी जाते हैं..उन्हें लॉड बॉबी कहकर पुकारा जाता है। एक्टर का फिल्म में रोल 30 मिनट का ही था, वो भी बिना डायलॉग के..। फिल्म में एक्टर के एक्सप्रेशन ने ही दर्शकों को किल कर दिया। फिल्म के बाद ही एक्टर को हर जगह स्पॉट किया जा रहा है..लेकिन इस बार फैंस का ध्यान एक्टर से ज्यादा उनकी हुडी पर था। इस हुडी का कनेक्शन शाहरुख खान से है, अब वो क्या है..ये हम आपको बताते हैं।


ब्लैक हुडी में छा गए बॉबी देओल

बॉबी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो ब्लैक कलर की हुडी में दिखें। फैंस ने एक्टर से ज्यादा एक्टर की हुडी को नोटिस किया। एक्टर की हुडी पर x लिखा था, जिससे फैंस ने भी पहचान लिया है कि ये शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ब्रांड की हुडी है। बता दें कि आर्यन खान ने बीते साल अपने क्लोदिंग ब्रांड X को इंट्रोड्यूस किया था। सबसे पहले शाहरुख खान के सिग्नेचर के साथ 30 शर्ट को सेल किया गया था, जो एक दिन में ही सोल्ड आउट हो गया है, हालांकि बाद में स्टॉक को रिफिल किया गया।

क्या है हुडी की कीमत

अब जानते हैं कि बॉबी ने जो हुड्डी पहनी है, उसकी कीमत क्या है। एक्टर ने जो हुडी पहनी है उसकी कीमत 42000 रुपये है।एक्टर इस कुल में काफी कुल लग रहे हैं। इससे पहले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने भी आर्यन खान के ब्रांड का स्वेटर पहना था, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये थी। बता दें कि इस ब्रांड के जैकेट की कीमत भी 2 लाख रुपये हैं। पहले इस ब्रांड को लेकर लोगों ने उसकी आलोचना भी की थी। लोगों को लगा था कि ये हद से ज्यादा महंगा है लेकिन फिर भी लोगों ने इसे खरीदने में देरी नहीं की।

Exit mobile version