News Room Post

Richa Ali wedding: बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड स्टार्स भी करेंगे अली-ऋचा की शादी में शिरकत, जानें किन VVIP गेस्ट को मिला है न्यौता

Richa Ali wedding: अली और ऋचा शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दोनों स्टार की शादी में बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनकर आने वाले हैं। मेहमानों को शादी का न्यौता भी पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबाक जोड़ी  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारी तेज हो गई हैं क्योंकि समय भी काफी कम बचा है। ऐसे में अली और ऋचा शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दोनों स्टार की शादी में बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनकर आने वाले हैं। मेहमानों को शादी का न्यौता भी पहुंच चुका है। रोजाना शादी से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। अब कहा जा रहा है कि शादी में कुछ खास मेहमान भी शिरकत कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि शादी में हॉलीवुड स्टार्स भी शिरकत कर सकते हैं।

हॉलीवुड स्टार्स को भेजा गया न्यौता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें शादी के लिए हॉलीवुड स्टार्स को न्यौता भेजा गया है।  माना जा रहा है कि शादी में गेरार्ड बटलर और जूडी डेंच आ सकते हैं क्योंकि दोनों स्टार्स ने  अली के साथ काम किया है। हालांकि खबरों पर अभी तक अली या ऋचा ने मुहर नहीं लगाई हैं। अली ने हॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ और कंधार में काम किया है। कंधार एक्टर की अपकमिंग फिल्म है। गौरतलब है कि इस वक्त अली और ऋचा अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं और जल्द ही कपल दिल्ली के लिए रवाना हो सकता है। दिल्ली में 4 अक्टूबर को ऋचा और अली सात फेरे लेने वाले हैं।


मुंबई में रखा गया है रिसेप्शन

बता दें कि स्टार्स ने अपने रिसेप्शन की तैयारी भी शुरू कर दी है। रिसेप्शन मुंबई में रखा गया है जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स शिकरत कर सकते हैं। हालांकि अभी तक गेस्ट की लिस्ट के नाम सामने नहीं आए हैं। उम्मीद की जा रही है सलमान, शाहरुख समेत कई स्टार्स शादी में शामिल हो सकते हैं। काम की बात करें तो अली हाल ही में हॉलीवुड से शूट खत्म वापस दिल्ली लौटे हैं

Exit mobile version