News Room Post

‘House Arrest’ Show Controversy : ‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लीलता मामले पर होस्ट एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को समन

'House Arrest' Show Controversy : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एजाज खान और विभु अग्रवाल को 9 मई तक पेश होने को बोला है। एनसीडब्ल्यू के मुताबिक इस तरह की अश्लील सामग्री महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती है। इतना ही नहीं इससे महिलाओं के उत्पीड़न को भी बढ़ावा मिलता है। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उल्लू ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

नई दिल्ली। अभिनेता एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता कंटेट के प्रसारण के चलते कार्रवाई शुरू हो गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन जारी किया है। दोनों को 9 मई तक आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है। एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि इस तरह की अश्लील सामग्री महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती है। इतना ही नहीं इससे महिलाओं के उत्पीड़न को भी बढ़ावा मिलता है। उधर, उल्लू ऐप से ‘हाउस एरेस्ट’ शो के सभी एपिसोड को हटा दिया गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘उल्लू’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘हाउस एरेस्ट’ के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर विवाद शुरू हुआ। लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इस शो के अश्लील कंटेंट को देखकर लोग भड़के हुए हैं। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उल्लू ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठा दी है। बता दें कि पहले भी उल्लू ऐप को लेकर विवाद हो चुका है। लोगों का आरोप है कि उल्लू ऐप में दिखाई जाने वाली ज्यादातर सामग्री अश्लील है। इससे पहले कल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि यह नहीं चलेगा।

संसद के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की। अभिनेता एजाज खान इस शो को होस्ट करते हैं। शो के वायरल वीडियो में महिला कंटेस्टेंट्स से टास्क के नाम पर कहा गया कि वो अपने अंडरगार्मेंट्स उतारें। वहीं एक अन्य वीडियो में एजाज खान महिला प्रतिभागियों से सेक्स पोजिशंस के बारे में पूछ रहे हैं। इतना ही नहीं एजाज खान महिला प्रतिभागी को पुरुष प्रतिभागी के साथ सेक्स पोजिशन क्रिएट करने के लिए कह रहे हैं।

 

Exit mobile version