News Room Post

Bigg Boss 17 Spoiler: इम्यूनिटी पाने की रेस में दौड़ेंगे घरवाले, ईशा-अभिषेक की लड़ाई हाथापाई तक पहुंची

Bigg Boss 17 Spoiler: बिग बॉस अंकिता और विक्की को खानजादी, अनुराग, अभिषेक और सना के साथ दम के मकान में शिफ्ट कर देते हैं। वहीं दिमाग के मकान में अरुण और ऐश्वर्या हैं। जबकि मुनव्वर, ईशा, समर्थ, रिंकू और नील दिल के घर के सदस्य हैं।

नई दिल्ली। सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 का पिछला दिन भी हंगामों भरा रहा। शो के बीते एपिसोड में पहले तो बिग बॉस ने घरवालों को राशन भेजा और कहा कि ये राशन आधा है, जबकि राशन पूरा ही था। इसके बाद एक बार फिर अभिषेक मुनव्वर के पास जाकर ईशा के लिए रोते दिखे और कहा कि ईशा उनको अभी भी अफेक्ट करती है और उनसे नहीं हो पा रहा है। इसके बाद विक्की की सना और अभिषेक से बहस हो जाती है, जिसके बाद बिग बॉस सबको मोहल्ले के चौक में बुलाते हैं। विक्की और अंकिता को बिग बॉस बारी-बारी थैरेपी रूम में बुलाकर अपने पसंदीदा मकानों में रहने के लिए एक दूसरे को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करने का ऑफर देते हैं। लेकिन दोनों ही ये ऑफर मानने से इंकार कर देते हैं। जिसके बाद बिग बॉस अंकिता और विक्की को खानजादी, अनुराग, अभिषेक और सना के साथ दम के मकान में शिफ्ट कर देते हैं। वहीं दिमाग के मकान में अरुण और ऐश्वर्या हैं। जबकि मुनव्वर, ईशा, समर्थ, रिंकू और नील दिल के घर के सदस्य हैं।

बिग बॉस का नया ”प्रोमो”

हंगामा भरा दिन बीतने के बाद बिग बॉस के आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो भी अब सामने आ गया है। इस नए प्रोमो के मुताबिक घर में आज इम्यूनिटी  का टास्क होगा। सभी घरवाले इम्यूनिटी की चाहत में टास्क में अपना पूरा जी-जान लगा देंगे। टास्क के दौरान ईशा और अभिषेक की बहस हो जाएगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बहस के दौरान अभिषेक अपने चिर-परिचित चिल्लाने वाले रूप में आ जाएंगे। जिसके बाद ईशा उन्हें धक्का देंगी।

ईशा के धक्का देने के बाद अभिषेक भी ईशा को धक्का देंगे। कुछ देर तक दोनों में एक दूसरे को धक्का देने का कार्यक्रम चलेगा। फिर बीच में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ आ जाएंगे। समर्थ और अभिषेक हाथापाई पर उतर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इम्यूनिटी टास्क का आखिरी वार नील और अरुण के बीच होगा, जिसमें अरुण बाजी मार लेंगे। अरुण इम्यूनिटी टास्क जीतकर पूरे हफ्ते के लिए घर में नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएंगे।

Exit mobile version