News Room Post

“राम के देश में राम का मज़ाक़ उड़ाने वाला कैसे बना Bigg Boss का विनर, मुनव्वर फारूकी को लेकर उठा बवाल

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  खत्म हो चुका है और शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) अपने नाम कर चुके हैं। कॉमेडियन के शो जीतते ही उनका अपने घर या यूं कहें कि इलाके में भव्य स्वागत हुआ लेकिन आज हम कैसे देश में जी रहे हैं,जहां 6 दिन पहले भगवान राम की प्राण- प्रतिष्ठा( Ram Lalla Pran Pratishtha) भव्य तरीके से होती है और फिर उन्हीं भगवान राम का मजाक बनाने वाले कॉमेडियन देश के आइडल बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ मुनव्वर (Munawar Faruqui)को हीरो बताया जा रहा है लेकिन समय के साथ ही सही लेकिन अब उनका काला सच में सामने आ रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म( Social Media) पर कॉमेडियन के खरी खोटी सुनाई जा रही है।

डोंगरी के किंग हैं मुनव्वर

ये बात तो सभी जानते हैं कि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) मुंबई के डोंगरी इलाके(Dongri) से आते हैं, जो कभी मुंबई के खौफनाक इलाकों में से एक रहा था। जहां कभी अंडरवर्ल्ड का कंट्रोल रूम हुआ करता था, जिसका रिमोट दाऊद इब्राहिम( Dawood Ibrahim),छोटा राजन , अबू सलेम जैसे डॉन के हाथ में रहता था।

आज भी वो इलाका स्लम इलाका है, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक तरीके से रहते हैं। मुनव्वर को जिताने के लिए भी बहुत तय तरीके से वोटिंग की गई है, इसलिए ये कहना गलत होगा कि मुनव्वर पूरे भारत का आईडल है और पूरे देश ने उसे वोट दिया है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इसके अलावा धारावी स्लम(Dharavi Slum) भी है, जहां से मुनव्वर को वोट किए गए हैं।

सोशल मीडिया मुनव्वर का विरोध

वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी डोंगरी और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले मुनव्वर का काला सच दिखाया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ” 3 ग्रेट के हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी ने 2 अन्य हास्य कलाकारों के साथ कुछ चुटकुले बनाए, हिंदू आरडब्ल्यू ने उन्हें सूली पर चढ़ाने की कोशिश की”।

एक अन्य ने लिखा-यह दिखाता है कि हिंदू विरोधी प्रतीक बनाने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र कितना बेचैन है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जो हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है और लड़कियों की जिंदगी से खिलवाड़ करता है वह आज बिग बॉस का विजेता है। सोशल मीडिया पर मुनव्वर के बिग बॉस जीतने का विरोध लगातार किया जा रहा है।

Exit mobile version