News Room Post

Shark Tank India: कैसा चल रहा जुगाडू कमलेश का काम, जज पीयूष बंसल ने बताया-कितनी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया इस वक्त छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बना हुआ है। इस शो में छोटे उद्यमी या इंटरप्रेन्योर अपना इनोवेटिव आइडिया लेकर आते हैं और जजों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। पिछले दिनों शो में कमलेश को देखा गया था जो एक किसान के परिवार से ताल्लुक रखते थे। कमलेश शो में एक मिनी रिक्शा लेकर आए थे जिस पर कीटनाशक रखकर बिना वजन को झेले खेतों में छिड़का जा सकता है। इस इनोवेटिव प्रोडक्ट पर लेंसकार्ट के सह-संस्थापक पीयूष बंसल ने निवेश किया था। अब हाल ही में जज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर बताया कि कमलेश के प्रोजेक्ट का क्या अपडेट हैं।

बेहतरीन डिजाइनर बना रहे प्रोजेक्ट को इनोवेटिव

शार्क टैंक इंडिया के जज ने फोटो को शेयर कर बताया कि कैसे उन्हें इस काम के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- आजकल मैं जिस किसी से भी मिलता हूं उसका एक सवाल होता है… @sharktank.india से कमलेश को लेकर क्या अपडेट है? जब तक हम कुछ हासिल नहीं कर लेते, तब तक मैं चीजों के बारे में बात करने में विश्वास नहीं करता। पब्लिक डिमांड के बाद हमने पेशेवर औद्योगिक डिजाइनरों की एक टीम की मदद से गाड़ी के डिजाइन में बदलाव करने का काम शुरू कर दिया है।


जज पीयूष ने शेयर किया अपडेट

उन्होंने लिखा- एक बेहतर रिजल्ट के लिए डिजाइन टीम के कुछ लोग खेतों का दौरा करने पहुंचे और @jugaadu_kamlesh और नारु के साथ काम करने वाले किसानों से उनकी राय भी पूछी।बता दें कि जज पीयूष ने केजी एग्रोटेक फर्म में 40% हिस्सेदारी के लिए  10 लाख रुपये का निवेश करने का फैसला किया था। इसके अलावा उन्होंने 0% ब्याज दर पर 20 लाख रुपये का ऋण भी दिया था। अब जज ने काम से जुड़े अपडेट शेयर किए हैं।

 

Exit mobile version