News Room Post

Edava Basheer: कैसे स्टेज पर लाइव गाते-गाते मलयाली सिंगर ने तोड़ा दम, वीडियो देखकर हिल जाएंगे आप

Edava Basheer: एक सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिंगर गाते-गाते ही स्टेज पर दम तोड़ देता है। ये वीडियो मलयालम म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस प्लेबैक सिंगर एडवा बशीर का है जिसकी मौत बीते शनिवार को हुई थी। अब उनका लास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके हमारे बीच नहीं रहे हैं। आज सिंगर ने पंचतत्वों में विलीन होकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। फैंस की आंखे सिंगर के जाने से नम हैं। इसी बीच एक सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिंगर गाते-गाते ही स्टेज पर दम तोड़ देता है। ये वीडियो मलयालम म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस प्लेबैक सिंगर एडवा बशीर का है जिसकी मौत बीते शनिवार को हुई थी। अब उनका लास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर एडवा बशीर हिंदी गाना मानों तो तुम बेहद हसीन हो गा रहे हैं। गाना गाते हुए उन्हें घबराहट होती है वो अपना पसीना पोंछते हैं जिसके बाद वो सीधा स्टेज पर गिर जाते हैं। मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद सिंगर को चेरथला के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाता है लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सिंगर केरल के अलप्पुझा में एक इवेंट में लाइव परफार्मेंस दे रहे थे जिस दौरान ये घटना हुई। सिंगर की उम्र 78 साल थी।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर थे एडवा बशीर

गौरतलब है कि एडवा बशीर को बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही गाना शुरू कर दिया था। सिंगर को गाना गाने की प्रेरणा येसुदास और रफी के गीतों को सुनकर मिली थी। सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में वीणा वैयक्कुम गीत से की थी। इस गाने से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि किसी ने भी ये सोचा नहीं था कि सिंगर को इस तरीके से अपनी जान गंवानी पड़ेगी।

Exit mobile version