नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस सिनेमाघर से लेकर टीवी तक पर छाई रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस जमुनिया नाम के सीरियल में काम कर रही हैं। इस सीरियल में रानी निगेटिव रोल प्ले कर रही है,जिसका नाम है मधुमति। एक्ट्रेस का लुक बहुत ही धांसू है और उन्हें देखकर फैंस को देवदास की पारो की याद आती है..लेकिन बाहर से खूबसूरत दिखने के लिए और पर्दे पर सीन को असली बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है..इसका अंदाजा लगाना सभी के बसकी बात नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए रानी क्या क्या करती हैं।
वीडियो किया पोस्ट
रानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने जमुनिया के सेट से एक वीडियो डाली है जिसमें वो सीरियल का एक सीन कर रही हैं। रानी की सीन एग्रेशन वाला है और वो बार-बार सीन को कर रही हैं। एक सीन को जिंदा करने के लिए रानी पूरी मेहनत कर रही हैं। वीडियो को पोस्ट कर रानी ने लिखा- पर्दे के पीछे क्या क्या होता है…behind the scenes जमुनिया, रात आठ बजे। अगर आप एक्ट्रेस का लेटेस्ट सीरियल देखना चाहते हैं तो आप शेमारू उमंग टीवी पर हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे देख सकते हैं।
रानी की वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा-सच मैं आप लोग बहुत मेहनत करती है बहुत। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप बहुत क्यूट लग रही हो। एक अन्य ने लिखा- रानी जी की फिल्म कब रिलीज होने वाली है। काम की बात करें तो फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया का ट्रेलर सामने आ चुका है।