नई दिल्ली। हफ्तों की मेहनत के बाद फाइनली आज सारा और विक्की कौशल की ज़रा हटके ज़रा बचके रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस का रिस्पांस भी काफी अच्छा है। यूजर्स फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार रही हैं। कहा जा रहा है कम बजट के साथ फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग भी शानदार होने वाली है। अगर ये फिल्म सुपरहिट होती है तो सारा और विक्की दोनों के करियर की नईया को पार लगा सकती हैं। तो चलिए जानते है कि फिल्म का बजट कितना है और पहले दिन फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती हैं।
40 करोड़ है फिल्म का बजट
ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये हैं और सारा ने इस फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें को फिल्म की नेशनल चेन में 22,000 टिकट बिक चुके हैं।
ये उन टिकटों का ब्योरा है, जिन्हें ऑनलाइन खरीदा गया है। काउंटर पर भी फिल्म की टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं और अभी तक किसी भी शो में दर्शकों की कमी नहीं हुई है। बॉक्स ऑफिस बिजनेस में छपी एक खबर के मुताबिक फिल्म पहले दिन 3-5 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं। वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है।
1,500 स्क्रीन पर रिलीज हुआ है फिल्म
फिल्म की स्क्रीनिंग की बात करें तो फिल्म को पूरे भारत में लगभग 1,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म को सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज किया गया है,ये पेन इंडिया फिल्म नहीं है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते से ही सारा और विक्की कौशल देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों स्टार्स को राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी के अलग-अलग जिलों में फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया।