News Room Post

Abram Khan Reaction On Jawan: कैसी लगी बेटे अबराम को फिल्म ‘जवान’, खुद शाहरुख खान ने किया खुलासा

Abram Khan Reaction On Jawan: एक्टर ने 'ASK SRK' सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि उनकी हालिया फिल्म देखकर छोटे बेटे अबराम का कैसा रिस्पॉन्स था?...यूजर के इस सवाल का शाहरुख खान जो जवाब देते हैं वो काफी मजेदार होता है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा शाहरुख खान ने...

Abram Khan Reaction On Jawan

नई दिल्ली। शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं। अपनी फिल्मों से उन्होंने खूब नाम कमाया है। न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी शाहरुख खान के फैंस हैं। एक्टर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वो सुपर-डुपर हिट जरूर होती है। अपनी फिल्मों को लोगों के मिल रहे प्यार से एक्टर गदगद रहते हैं। यही वजह है कि एक्टर अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अक्सर शाहरुख खान ‘ASK SRK’ सेशन रखते हैं। इस सेशन के दौरान शाहरुख खान अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। हाल ही में भी एक्टर ने ‘ASK SRK’ सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि उनकी हालिया फिल्म देखकर छोटे बेटे अबराम का कैसा रिस्पॉन्स था?…यूजर के इस सवाल का शाहरुख खान जो जवाब देते हैं वो काफी मजेदार होता है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा शाहरुख खान ने…

शाहरुख खान ने बताया कैसी लगी अबराम को फिल्म जवान

‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान शाहरुख खान से जब यूजर ने सवाल किया कि उनकी फिल्म जवान छोटे बेटे अबराम (Abram Khan Reaction On Jawan) को कैसी लगी तो इसपर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, “बाप-बाप होता है..!! नहीं नहीं, मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं…अबराम को बड़े आदमी के साथ लड़ाई पसंद आई। उस फिल्म का क्लाइमेक्स अच्छा लगा।” शाहरुख खान की मानें तो उनके बेटे अबराम को फिल्म में विजय सेतुपति के साथ फाइट सीक्वेंस पसंद आया।


बात अब फिल्म की करें तो शाहरुख खान की ये फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिनों का वक्त गुजर चुका है और इन 16 दिनों में फिल्म ने कुल 532.93 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए हैं। अब देखना होगा कि फिल्म कितना कलैक्शन और कर पाती है…

 

Exit mobile version