News Room Post

Sidharth-Kiara Wedding: शादी के दो साल में ही सिद्धार्थ-कियारा के घर आ जाएगा नन्हा मेहमान!, ज्योतिष से जानें कैसी रहेगी कपल की मैरिड लाइफ

Sidharth-Kiara Wedding: सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ और कियारा का शादीशुदा जीवन कैसा बीतने वाला है।दिव्या पंडित ने बताया कि कियारा सिद्धार्थ के लिए बहुत लक्की साबित होने वाली हैं

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन दोनों की शादी की तारीख को लेकर संशय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी आज नहीं बल्कि कल होने वाली है, हालांकि कपल की शादी को लेकर लगातार बड़े-बड़े अपडेट्स सामने रहे हैं। मेहमानों का सूर्यगढ़ महल में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है और शादी को देखकर हुए सिक्योरिटी काफी टाइट हैं। अब सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने सिद्धार्थ और कियारा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर प्रिडिक्शन की है। उन्होंने कहा है कि दो साल बाद ही कपल की जिदंगी में बच्चे की एंट्री होगी।

कियारा को है अपनी कुछ आदतें बदलने की जरूरत

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ और कियारा का शादीशुदा जीवन कैसा बीतने वाला है।दिव्या पंडित ने बताया कि कियारा सिद्धार्थ के लिए बहुत लक्की साबित होने वाली हैं जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। दोनों की शादी अच्छी और लंबी चलने वाली है। उनके पास जल्द ही एक प्रोडक्शन हाउस होगा।

 


कियारा एक अच्छी पत्नी होगी और कपल दो साल के अंदर ही माता-पिता बन सकता है। रीडर के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा को अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है। जैसे सिद्धार्थ को हद से ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। वहीं कियारा को अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है, हालांकि दोनों को घरवालों का भरपूर सपोर्ट मिलेगा।

कभी नहीं की रिलेशनशिप पर बात

गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरें फिल्म शेरशाह के बाद तेज हो गई थी। करण जौहर के चैट शो में भी करण दोनों के रिलेशनशिप पर हिंट दे चुके हैं। हालांकि कपल ने कभी भी अपने अफेयर को लेकर खुलकर बात नहीं की और अब सीधे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फैंस दोनों को दुल्हन और दूल्हा बने देखने के लिए बेताब हैं। आज कियारा और सिद्धार्थ की शादी होनी थी लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी कल यानी 7 फरवरी को होगी।

Exit mobile version