News Room Post

Vikram Vedha Teaser: महाकाल भगवान का किया था ऋतिक ने अपमान अब विक्रम वेधा के टीज़र से दर्शक हुए निराश

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। काफी समय से इस टीज़र का इंतजार किया जा रहा था। विक्रम वेधा 2017 में आयी तमिल फिल्म विक्रम वेधा का ही रीमेक है। विक्रम वेधा के तमिल भाषा में बनी फिल्म फिल्म में आर माधवन (R Madhvan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने काम किया था। हिंदी और तमिल दोनों ही भाषा में बनी फिल्म को पुष्कर गायत्री (Pushkar Gayathri) डायरेक्ट कर रहे हैं। हिंदी भाषा में बनी विक्रम वेधा फिल्म में राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी मुख्य किरदार के रूप में दिखने वाली हैं। हाल ही में हमने विक्रम वेधा फिल्म का बॉयकॉट होते हुए भी देखा है। जब ऋतिक रोशन के लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) फिल्म को सपोर्ट करने के बयान को लेकर दर्शकों ने #boycottvikramvedha का ट्रेंड चला दिया था। इसके बाद ऋतिक का काफी विरोध दिखा जो आने वाले समय में भी देखा जा सकता है। खैर हम यहां आपको टीज़र के बारे में और टीज़र क्या है ख़ास और आपत्तीजनक उस बारे में बताएंगे।

क्या है टीज़र में

जैसा की हम पहले से जानते हैं कि यह तमिल फिल्म का रीमेक है इसीलिए इस टीज़र में उससे जुड़ी झलकियां देखने को मिल जाती हैं। टीज़र में सैफ अली खान एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं जहां उनका नाम विक्रम है और वहीं ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर की भूमिका में जिसमें उनका नाम वेधा है। टीज़र देखकर ऐसा लगता है पूरी ही फिल्म दोनों की भिड़ंत पर ही केंद्रित है कि कैसे विक्रम और वेधा में टक्कर होती है और विक्रम, वेधा को पकड़ना चाहता है। इस बीच टीज़र में एक्शन की झलक दिखाने की कोशिश भी की गयी है।

कैसा है टीज़र

टीज़र आपने देख लिया होगा हम यहां बताते हैं कि टीज़र कैसा है। आपको बता दें कि टीज़र में ज्यादा कुछ ख़ास नहीं है। ज्यादातर सीन और शॉट्स ओरिजिनल विक्रम वेधा से नक़ल किये हुए लग रहे हैं। टीज़र में ऐसे कोई संवाद भी नहीं हैं, जो लोगों के दिल में धक्क से लग जाएं। इसके अलावा टीज़र में थ्रिल की बहुत ज्यादा कमी देखने को मिल रही है। टीज़र आपको फिल्म देखने के लिए उतना उत्साहित नहीं करता है। भले ही टीज़र को शॉट अच्छे से किया गया हो पर फिर भी फिल्म की कहानी में आकर्षण की कमी देखने को लग रही है। इस समय का माहौल दूसरा है। थिएटर में थ्रिलर कहानियां बहुत कम चलती हैं। भारत में थ्रिलर के नाम पर बहुत कम फिल्में अच्छी बनी हैं। दक्षिण भाषा इंडस्ट्री की बात अलग है। वहां के लोग और नार्थ के लोगों में बहुत बड़ा अंतर है। खैर अगर इस टीज़र की बात करें तो “बस आया और गया” वाला टीज़र लग रहा है। कोई भी छाप छोड़कर नहीं जाता है। जिस वजह से फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता भी कम देखने को मिल रही है। हमारी तरफ से इस टीज़र को मिलते हैं मात्र 5 में से मात्र 2 सितारे।

Exit mobile version