नई दिल्ली। साउथ की सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha)। आर माधवन और विजय सेतुपति स्टारर ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई जो बड़ी हिट साबित हुई। अब बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक बनने वाला है। हिंदी रिमेक में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दर्शकों ने ‘विक्रम वेधा’ को काफी पसंद किया था। अब इसके हिंदी रीमेक बनने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट 30 सितंबर 2022 तय की गई है। ये जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट की घोषणा की है। जिसके मुताबिक, पुष्कर और गायत्री मिलकरहिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगे।
अब दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है क्योंकि इसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन इसमें लीड रोल में होंगे और सैफ अली खान उनसे मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।
HRITHIK – SAIF IN ‘VIKRAM VEDHA’ REMAKE… #HrithikRoshan and #SaifAliKhan will star in the #Hindi remake of #Tamil film #VikramVedha… Pushkar-Gayathri – the director duo of the original film – will direct the #Hindi version too… 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/2nyEhro4rG
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2021
इस फिल्म में बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान भी एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो पुलिसवाले के रोल में नजर आने वाले हैं। वर्दी पहनकर सैफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। दोनों के किरदार फिल्म में काफी स्ट्रॉंग हैं।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों का फिल्मी पर्दे पर दमदाम मुकाबला देखने को मिलेगा। विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ये दोनों सितारे एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे। जो दर्शकों के लिए काफी रोमांचित होगा।