News Room Post

Hrithik Roshan: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन, क्राइम ब्रांच ने फर्जी ईमेल आईडी मामले में कल भेजा था समन

Hrithik Kangana

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) शनिवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने उन्हें शुक्रवार को फर्जी ईमेल आईडी मामले में समन भेजा था। जिसके लिए वो आज बयान दर्ज कराने के लिए कमिश्नर ऑफिस में पेश हुए। ये केस साल 2016 का है, जो कुछ समय वपहले ही साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को शिफ्ट किया गया। आपको बता दें कि ये केस एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि ये समन एक्ट्रेस कंगना रनौत के 100 ईमेल मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को भेजा। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक्टर के वकील ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया था। ये सारा मामला कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच हुई लड़ाई के बाद का है। ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कंगना को मानसिक रूप से बीमार बता दिया था तो कंगना ने भी उनपर कई आरोप लगाए।

साल 2013 से 2014 के बीच कंगना की मेल आईडी से ऋतिक को 100 मेल भेजे गए थे, जिसकी शिकायत एक्टर ने साइबर सेल में की। लेकिन केस में कोई डेवलेपमेंट नहीं हुई और इस दौरान दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। जिसके बाद एक्टर के वकील महेश जेठमलानी ने अपील की और ये केस क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया। उधर, कंगना एक्टर के सारे आरोपों से इंकार किया है।

कंगना का कहना था कि उनका ऋतिक से रिलेशन था, लेकिन एक्टर ने इन बातों को नकारा और मुंबई पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि कोई उनके नाम पर फर्जी ईमेल से उनसे बात कर रही थी। उनका कहना था कि वो कभी कगंना के साथ रिलेशन में थे ही नहीं। वहीं, कंगना का कहना है कि दोनों रिलेशन में हैं।

कंगना और ऋतिक ने साथ में फिल्म काइट्स और कृष 3 में साथ में काम किया है। साल 2010 में दोनों ने पहली फिल्म काइट्स में काम किया। जिसके बाद साल 2013 में कृष 3 की, जो सुपरहिट रही।

Exit mobile version