News Room Post

Hrithik Roshan Net Worth: हर दिन 27 लाख रुपये कमाते हैं ऋतिक रोशन, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है।  ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई हिट फिल्म दी है और उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। एक्टर प्रॉपर्टी में निवेश के अलावा महंगे बंगलों और लग्जरी गाड़ियों के मालिक है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।


कितनी करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं एक्टर

ऋतिक रोशन कुल संपत्ति 3130 करोड़ रुपये हैं। जो बॉलीवुड के किसी भी स्टार की संपत्ति की तीन गुनी है। एक्टर ने साल 2000 में कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि एक्टर की संपत्ति में बीते सालों में बड़ा उछाल देखा गया है। वेल्थ मैगनेट की रिपोर्ट की मानें तो साल  2014 में ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति केवल 85 करोड़ थी, जबकि 2020 में संपत्ति 622 करोड़ हो गई लेकिन अब यानी 2024 में कुल संपत्ति 3130 करोड़ रुपये हो गई है।


कितनी लेते हैं फिल्म की फीस

ऋतिक रोशन एक फिल्म को करने के लिए 80 – 85 करोड़ की मोटी रकम लेते हैं। एक्टर ने हालिया रिलीज फाइटर के लिए ही 85 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। एक्टर फिल्मों के अलावा विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट के करोड़ रुपये लेते हैं।


लग्जरी पेंटहाउस के हैं मालिक

ये बात आपको चौंका सकती है कि ऋतिक रोशन 100 करोड़ के पेंटहाउस के मालिक हैं। जो सी फेसिंग होने के अलावा तीन फ्लोर का बना है। इसके अलावा एक्टर के पास जुहू में एक अपार्टमेंट, लोनावला में फार्म हाउस भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।


कितनी है एनुअल इनकम

कुल संपत्ति तो एक्टर की हमने आपको बता दी लेकिन सालाना और महीने में भी ऋतिक मोटी कमाई करते हैं। एक्टर की सालाना इनकम 80-100 करोड़ है, यानी हर दिन वो तकरीबन 27 लाख रुपये कमाते हैं।

Exit mobile version