नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की फिल्में हमेशा संदेश देने वाली होती हैं, जिसमें प्रिया ब्यूटी पार्लर, अम्मा और मायके की टिकट कटा दी पिया शामिल है लेकिन क्यूट सी दिखने वाली रानी चटर्जी ने धमकाने वाला वीडियो शेयर किया है और ये वीडियो ट्रोलर्स के लिए ही खास तौर पर बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में एक्ट्रेस ने क्या खास किया है।
ट्रोलर्स को रानी का दो टूक जवाब
रानी चटर्जी ने धांसू वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस वेट लिफ्टिंग कर रही हैं और कमरे के लिए पोज भी दे रही हैं। एक्ट्रेस ने हर हैवी एक्सरसाइज को किया है और कैप्शन में लिखा है-उस लड़की से कभी पंगा मत लेना जिसने सब कुछ अपने आप बनाया है.. दिखने में क्यूट हूं पर मेरे अंदर बहुत बड़ी गुंडी है इसलिए मुझसे पंगा मत लेना..। रानी का कैप्शन ट्रोलर्स के लिए धमकी भरा संदेश है कि उनसे उलझने की कोशिश ना ही की जाए तो ठीक है। फैंस भी एक्ट्रेस के धांसू कैप्शन से हैरान हैं।
फैंस को क्यूट लग रानी
एक यूजर ने लिखा-शानदार काम मैम आप कड़ी मेहनत कर रही हैं, कभी हार मत मानो मैम। अब तक का सर्वश्रेष्ठ वर्क आउट। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गुंडी नहीं आप पर क्यूट वर्ड सिर्फ सूट करता है..। एक अन्य ने लिखा- मैं तो आप को बचपन से देखा रहा हूं…आप हमेशा से गी अच्छी लग रही है फिटनेस आप की। एक दूसरे ने लिखा-आप ऑल टाइम सुपरस्टार भोजपुरी सिनेमा जगत की अदाकारा है। फैंस को एक्टर का धाकड़ अवतार भी पसंद आ रहा है। काम की बात करें तो रानी अपने सीरियल जमुनिया की शूटिंग पूरी कर चुकी है जिसमें उन्हें मधुमति का रोल प्ले किया था।