News Room Post

Shehnaaz Gill Shocking Revelations: ‘मैं ये नहीं कर सकती, इससे अच्छा तो मैं मर जाऊं…’, शहनाज गिल का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा

Shehnaaz Gill Shocking Revelations: फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में एक्ट्रेस शहनाज गिल फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही है। अब इस बीच एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत में बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा (Shehnaaz Gill Shocking Revelations) किया है। 

Shehnaaz Gill Shocking Revelations

नई दिल्ली। पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म अगले महीने यानी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में एक्ट्रेस शहनाज गिल फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही है। अब इस बीच एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत में बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा (Shehnaaz Gill Shocking Revelations) किया है।

बॉलीवुड में टिके रहने के लिए ये चीज जरूरी

एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर लगातार मीडिया से रूबरू हो रही हैं। इसी को लेकर बीते दिनों जब एक्ट्रेस मीडिया के सामने पहुंची तो इस दौरान उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिगर काफी अहमियत रखता है। अगर आपको इस इंडस्ट्री में टिका रहना है तो आपको अपने फिगर को मेंटेन रखना होगा। आगे एक्ट्रेस ये बताती हैं कि वो भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं इसी कारण वो भी फिट हैं। अगर वो इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं होती तो वो पिछली वाली मोटी शहनाज होती।

‘इससे अच्छा तो मैं मर जाऊं…’ -शहनाज गिल

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक ऑफर मिला था जिसमें उन्हें बढ़े वजन वाली शहनाज गिल चाहिए थी। पर मैंने उनके आगे इसके लिए हाथ जोड़ दिए और कहा कि आप कुछ भी करवा लो लेकिन मोटा होने के लिए मत कहिए। शहनाज गिल ने कहा कि “उन्हें पता है कि मोटापा कम करने में कितनी मेहनत लगती है। अब ये मुझसे नहीं होगा।”

खुद को ऐसे देखना पसंद करती हैं शहनाज

मीडिया से बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें मोटी वाली शहनाज पसंद है। जो खुलकर खा पी सकती थी। लेकिन इंडस्ट्री में होने की वजह से आप अपनी पसंद से कुछ खा-पी भी नहीं सकते। ऐसी जिंदगी से तो अच्छा है कि मैं मर ही जाऊं…खैर अब बात एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ अगले महीने रिलीज होने जा रही हैं। रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आने के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि वो लगातार एक के बाद एक बड़े स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं। खैर अब देखना होगा कि एक्ट्रेस की ये अपकमिंग फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है।

Exit mobile version