News Room Post

Aamir Khan Speaks on Laal Singh Chaddha: “हां मैंने गलतियां की..”, लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने मानी अपनी कमियां

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्मों से ब्रेक ले चुके हैं, हालांकि एक्टर एक्टिंग को छोड़कर प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहे हैं और  लाहौर 1947 फिल्म लेकर आ रहे हैं। आमिर को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई। एक्टर फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर काफी कुछ बोल चुके हैं लेकिन एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म के फ्लॉप होने पर ही उन्हें पता चला कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर फिल्म को लेकर और क्या कहा।


फ्लॉप के बाद पता चला कि लोग करते हैं प्यार

आमिर खान ने इस बात को कबूला है कि उनसे फिल्म बनाने में बहुत गलतियां हुई हैं और ये मौका है उन गलतियों पर काम करने का। अपनी फिल्म को लेकर एक्टर ने एबीपी आइडियाज़ ऑफ इंडिया समिट 3.0 में कहा- ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इस फिल्म के लिए करीना,अद्वैत और सारे क्रू ने बहुत मेहनत की लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई लेकिन इससे एक चीज अच्छी हुई, वो ये कि लोग फिल्म पूछने के बाद मेरा हाल जानने के लिए आते थे कि क्या मैं ठीक हूं। इसी के जरिए मुझे पता चला कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं..। एक इस फिल्म का मजेदार पहलू है।


फिल्म में की कई गलतियां

फिल्म की गलतियों पर बात करते हुए एक्टर ने कहा- फेलियर ये हमें सिखाता है कि कुछ तो गलत हुआ है और हमें मौका मिलता है कि हम उन गलतियों तो पहचाने और उन्हें ठीक करें। ये बात मैंने किरण से भी कही थी कि इस फिल्म को लेकर मैंने कई गलतियां की है लेकिन मैं भगवान का शुक्र गुजार हूं कि मैंने ये गलतियों सिर्फ एक फिल्म में की असल में नहीं। हालांकि इसके फ्लॉप होने का मुझे बहुत दुख है। फिल्म से मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं।

Exit mobile version