नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का जन्मदिन है। एक्टर 57 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी वो काफी फीट है। एक्टर के फैन उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं। बीते दिन जब एक्टर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया तो इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स वहां मौजूद रहे। सलमान खान को विश करने के लिए भारी संख्या में उनके फैंस भी वहां पहुंचे हुए थे। ऐसे में सलमान खान #HappyBirthdaySalmanKhan भी अपने चाहने वालों से मिलने के लिए बाहर आए और फैंस के लाए हुए केक काटे। सोशल मीडिया पर अब सलमान खान के बर्थडे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
फैंस कर रहे हैं एक्टर की शादी का इंतजार
सलमान खान (Salman Khan Birthday) बच्चों से कितना प्यार करते हैं ये तो सभी को पता है। अक्सर एक्टर अपनी बहन अर्पिता के बच्चों के साथ खेलते-मस्ती करते नजर आते हैं। सलमान खान (Salman Khan B’Day) 57 साल के हो गए हैं लेकिन अब भी एक्टर सिंगल हैं। फैंस हमेशा से ही उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। अक्सर एक्टर की शादी की अफवाह फैली रहती है। हालांकि एक्टर का शादी और बच्चों को लेकर का सोचना है इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया है।
‘बच्चे चाहिए पर बच्चों की…’- सलमान
साल 2019 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद शादी और बच्चों को लेकर बात की थी। एक्टर ने कहा था कि ‘वो बच्चों को पसंद करते हैं। मुझे बच्चे तो चाहिए लेकिन उनकी मां नहीं चाहिए। मेरे पास बच्चे के ख्याल रखने के लिए पूरा गांव है लेकिन बच्चों को मां की जरूरत होती है’।
तो एक्टर के इस बयान से आप समझ सकते हैं कि वो शादी के मूड में शुरू से ही नहीं रहे हैं और अब वो अपनी इसी बात पर अटल हैं। खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कई सेलेब्स वहां नजर आए। इस बर्थडे पार्टी में एक्टर शाहरुख खान भी पहुंचे। दोनों का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
Exclusive – @iamsrk & @BeingSalmanKhan clicked at Salman Khan’s Birthday Bash.#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/CYHD0pu6FM
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 27, 2022