News Room Post

Falguni Pathak vs Neha Kakkar: ‘मैंने पायल हैं छनकाई’ का नेहा कक्कड़ का रीमिक्स बनाने पर भड़की फाल्गुनी पाठक, कहां- मैं उल्टी करने वाली थी…

Falguni Pathak: जब से नेहा कक्कड़ का गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का नया वर्जन रिलीज हुआ है तब से वो लोगों के निशाने पर हैं। हाल ही में इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने एक फैन के कमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा कि अगर उनके बस में होता तो वो लीगल एक्शन जरूर लेती

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने नए गानों को लेकर विवादों हैं। जब से उन्होंने मैंने पायल है छनकाई गाने का नया वर्जन रिलीज किया है तब से वो लोगों के निशाने पर हैं। हाल ही में इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने एक फैन के कमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा कि अगर उनके बस में होता तो वो लीगल एक्शन जरूर लेती। इस पर नेहा ने भी पलटवार किया था। अब फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ का धज्जियां उड़ा दी है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार गाने को सुना तो उन्हें कैसा महसूस हुआ।

खत्म कर दी गाने की मासूमियत

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नए वर्जन पर बात करते हुए कहा कि मैंने गाने की वीडियो नहीं देखी है लेकिन गाने को सुनकर लगता है कि गाने की मासूमियत को बर्बाद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन पहले उन्हें नए गाने के बारे में पता चला। जब मैंने ये गाना पहली बार सुना तो मुझे लगभग उल्टी आने वाली थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप युवा पीढ़ी को कनेक्ट करना चाहते हो तो उसकी लय में बदलाव कर सकते हैं  लेकिन उसे इतना भी सस्ता न बनाएं। मैंने फैंस लगातार गाने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। जब मेरे फैंस इस बात को आगे आकर कह रहे हैं तो मैं क्यों चुप रहूं।

सोशल मीडिया पर उड़ी नेहा कक्कड़ की धज्जियां

बता दें हाल ही में नेहा ने अपना लेटेस्ट गाना  ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। जिसमें प्रियांक शर्मा और धनश्री पर फिल्माया गया है। ये गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। फैंस को गाने का लेटेस्ट वर्जन पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ को कोस रहे हैं। फैंस का कहना है कि नेहा ने आईकॉनिक गाने की धज्जियां उड़ा दी। यूजर्स गाने और नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल करा रहे हैं।

Exit mobile version