News Room Post

Randeep Hooda Depression: ‘मैं डिप्रेशन में था, खुद को कमरे में…’ रणदीप हुड्डा का शॉकिंग खुलासा, बॉलीवुड के इस एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Randeep Hooda Depression: एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। डिप्रेशन में रहने के दौरान वो खुद को कमरे में बंद तक रखते हैं। ये चौंकाने वाला खुलासा खुद एक्टर ने किया है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी इस हालत के लिए एक ऐसे एक्टर को जिम्मेदार ठहराया है जो कि बॉलीवुड में खास स्थान रखता है। 

Randeep Hooda Depression

नई दिल्ली। इस बात में कोई शक नहीं है कि रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के मझे हुए एक्टर हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपने नाम का सिक्का चलाया है। यही वजह है कि आज रणदीप हुड्डा कईयों के लिए प्रेरणादायक भी हैं। बाद एक्टर की फिल्मों की करें तो उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म मॉनसून वेडिंग बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी फिल्मों में अक्सर ही एक्टर चैलेंजिंग रोल निभाते दिखे। फिल्म सरबजीत की बात करें तो इस फिल्म के लिए तो एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपना वजन इतना कम कर लिया था कि कोई उन्हें पहचान तक नहीं पा रहा था। एक्टर का यही अंदाज उन्हें लोगों से जुदा बनाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। डिप्रेशन में रहने के दौरान वो खुद को कमरे में बंद तक रखते हैं। ये चौंकाने वाला खुलासा खुद एक्टर ने किया है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी इस हालत के लिए एक ऐसे एक्टर को जिम्मेदार ठहराया है जो कि बॉलीवुड में खास स्थान रखता है।

 इस एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप 

रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि साल 2016 में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की घोषणा की थी। ये वो फिल्म थी जिसके लिए उन्हें मुख्य किरदार के रूप में चुना गया था। फिल्म की शूटिंग पूरे तीन साल चली लेकिन इस बीच एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की अनाउंसमेंट हो गई। ये फिल्म रिलीज हुई तो फ्लॉप साबित हुई। अक्षय की फिल्म केसरी और हमारी फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ दोनों एक ही कहानी पर आधारित थी। ऐसे में मेरी फिल्म रिलीज ही नहीं हुई।

‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ रिलीज नहीं होने की वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था। इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की थी। तीन साल तक शूटिंग हुई। लंबे बाल, लुक में बदलाव के साथ ही मेरी जी जान से की गई मेहनत सभी बर्बाद गई। मैं काफी परेशान हो गया था क्योंकि ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की शूटिंग के दौरान कई प्रोजेक्ट के ऑफर मैंने ठुकरा दिए थे। फिल्म रिलीज न होने के कारण मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे मुझे बहुत बड़ा धोका दिया गया है। इन सब चीजों ने मुझपर इतना असर डाला कि मैं खुद को कमरे में बंद करने रखने लगा। मुझे डर था कि कोई  मेरी दाढ़ी न काट दे।

कुछ समय बाद मैंने इन चीजों से सबक लिया और खुद के साथ ये फैसला किया कि अब मैं ये सब खुद के साथ दौबारा नहीं होने दूंगा। बात अब एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। एक्टर के फैंस उन्हें बदले हुए लुक में देखने के लिए बेताब हैं।

Exit mobile version