News Room Post

Nawazuddin Siddiqui: ‘मैं भी साल में एक ही फिल्म करूंगा अगर…’, चैनल के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्यों कही ये बात

Nawazuddin Siddiqui: असली पहचान तो उन्हें साल 2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। ये फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा सह-लिखित, निर्मित और निर्देशित की गई थी जो कि एक भारतीय अपराध-गाथा फिल्म है। एक तरह से कहा जाए तो इस फिल्म के बाद उनके सितारे चमके और फिर लगातार एक के बाद उन्हें कई फिल्मों के लिए ऑफर मिलने लगे।

Nawazuddin Siddiqui

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कड़ी मेहनत के बदौलत लोगों के दिल में जगह बनाई। साल 1999 में एक्टर आमिर खान की फिल्म सरफरोश से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब तक सिनेमा जगत के कई हिट फिल्में दी है। फिल्मों में उन्हें जैसा भी किरदार मिला उन्होंने उसे बखूबी निभाया। हालांकि असली पहचान तो उन्हें साल 2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। ये फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा सह-लिखित, निर्मित और निर्देशित की गई थी जो कि एक भारतीय अपराध-गाथा फिल्म है। एक तरह से कहा जाए तो इस फिल्म के बाद उनके सितारे चमके और फिर लगातार एक के बाद उन्हें कई फिल्मों के लिए ऑफर मिलने लगे।

बीते दिन शनिवार को एक्टर एक चैनल पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कई बातें की। एक्टर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत में आई परेशानियों से लेकर सफलता मिलने तक के सफर को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए छोटे-छोटे रोल करने पड़े। आगे एक्टर ने ये भी बताया कि वो साल में अब 4 से 5 फिल्में क्यों करते हैं।

जिंदगी में पैसा बहुत जरूरी है- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर ने बातचीत के दौरान कहा कि पैसा जीवन में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, एक कमर्शियल इंडस्ट्री बन चुकी है। जहां पर सभी एक्टर-एक्ट्रेस शिफ्टों में काम करते हैं। एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी सहयोग करते हैं और डेट्स को लेकर समझौता करते हैं। हालांकि जब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से ये पूछ लिया जाता है कि साल में कई-कई फिल्में करने की वजह से इंडस्ट्री का लेवल नीचे आ गया है तो इसपर एक्टर कहते हैं कि सब कुछ पैसे पर निर्भर करता है। अगर किसी एक्टर या एक्ट्रेस को फिल्म के लिए अच्छा पैसा नहीं मिलेगा तो वो 2 क्या 3 से भी ज्यादा फिल्में साल में करेगा।

इसके आगे नवाज कहते हैं कि मुझे भी अगर अच्छा खासा पैसा मिले तो मैं भी साल में केवल एक ही फिल्म करूंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के दमदार कलाकारों में से एक हैं। अभी भी उनके पास एक के बाद एक कई फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं।

Exit mobile version