News Room Post

Monika Bhadoriya: “यहां काम करने से अच्छा है कि मैं आत्महत्या कर लूं”, तारक मेहता शो की बावरी ने असित मोदी पर आरोप लगाते हुए कही ये बात

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सबसे ज्यादा पसंद किया जाना वाला शो है। इस शो को छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई देखता है। इस शो के कास्ट से दर्शक भी जुड़ चुके है। कुछ दिनों से यह शो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और उसकी वजह शो की रोशन भाभी और निर्देशक असित मोदी है। रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी और शो के कुछ मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, इससे पहले शैलेश लोढ़ा जो कि शो में तारक मेहता का रोल अदा कर रहे थे उन्होंने ने भी असित मोदी पर पैसे ना देने का आरोप लगाया था। अब इसी बीच शो की एक और कास्ट ने असित मोदी पर इल्जाम लगाया है वो शो की बावरी का है।

मोनिका भदौरिया ने भी लगाए इल्जाम

दरअसल, शो की पुरानी बावरी यानी मोनिका भदौरिया ने भी शो के मेकर असित मोदी पर आरोप लगाया है। मोनिका ने असित मोदी को ‘बड़ा झूठा’ करार देते हुए कहा कि असित मोदी और सोहेल रमानी शो के कलाकारों को अपमानित करते है। मोनिका ने आगे यह भी कहा कि “उन लोगों ने मुझे इतना प्रताड़ित किया कि मुझे लगता था कि यहां काम करने से अच्छा है कि मैं आत्महत्या कर लूं।” मोनिका ने आगे बताया कि वो लोग सेट पर मुझ पर चिल्लाते थे और सोहेल का कहना था कि हम आपको सैलरी देते है तो आपको वहीं करना होगा जो हम कहते है।

करियर बर्बाद करने की दी धमकी

मोनिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी दिवंगत मां जब कैंसर से जूझ रही थी तब शो के निर्माता उन्हें शो में जल्दी बुला लेते थे, भले ही उनका कोई सीन ना हो फिर भी। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो असित मोदी ने उन्हें एक कॉल नहीं किया था और उल्टा उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की धमकी देते थे। मोनिका ने कहा कि वह अपनी मां को खोने के गम से उभर नहीं पा रही थी कि दूसरी तरफ उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी मिल रही थी।

Exit mobile version