News Room Post

TV Serials Update 24th May 2022: अक्षु की होगी तबीयत खराब तो प्रीता बदलेगी अपना भेष

TV Serials Update 24th May 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पगफेरे के लिए कायरव अपनी बहन अक्षु को ले जाता है। अभि अक्षरा से नाराज है और वो उसे ठीक से बॉय कहने भी नहीं आता है। वहीं कायरव घरवालों से कहता है कि उसे अभि से बात करनी है लेकिन सभी लोग मना कर देते हैं

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता और कुंडली भाग्य में मेजर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।। ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में बीते एपिसोड में आपने देखा है कि हर्ष और मंजरी की एनिवर्सी सेलिब्रेट की जाती है लेकिन कोई भी इस फंक्शन से खुश नहीं होता है। इसी चीज को लेकर अभि और अक्षरा के बीच गलतफहमी हो जाती हैं। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता और करण के रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ रही हैं। प्रीता को लगने लगा है कि वाकई करण उसे तलाक देकर दूसरी शादी करने का प्लान कर रहा है।

अक्षु को लेने जाएगा अभिमन्यु

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पगफेरे के लिए कायरव अपनी बहन अक्षु को ले जाता है। अभि अक्षरा से नाराज है और वो उसे ठीक से बॉय कहने भी नहीं आता है। वहीं कायरव घरवालों से कहता है कि उसे अभि से बात करनी है लेकिन सभी लोग मना कर देते हैं और कहते हैं ये पति और पत्नी के बीच का मामला है। वहीं दूसरी तरफ अभी लोग अक्षरा को दोषी ठहराते हैं कि उनसे जो किया वो गलत किया। लेकिन मंजरी अक्षु का बचाव करते हुए कहती है कि सादगी के गुण को कोई गुण नहीं मानता है। ये सारी बातें अभि सुन लेता है और उससे मिलने गोयनका हाउस पहुंच जाता है। जहां अक्षरा बेहोश होने वाली होती है लेकिन अभी उसे संभाल लेता है।


कुंडली भाग्य में भेष बदलकर प्रीता करेगी शर्लिन का खुलासा

वहीं सीरियल कुंडली भाग्य में ऋषभ को ढूंढने के लिए प्रीता शर्लिन से सच उगलवाने का प्लान करती है और भेष बदलकर उसके सामने आती है। वहीं दूसरी तरफ करण प्रीता को जलाने के लिए नताशा से शादी की बात को सच बताता है। हालांकि प्रीता जानती है कि वो ये सब उसे जलाने के लिए कर रही है। प्रीता करण के सामने ऐसे जताती है कि उसे इस बात ये कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो करण को दूसरी शादी करने की सलाह देती है और कहती है कि अगर तुम नताशा के साथ खुश हो तो शादी कर सकते हो।

 

Exit mobile version