नई दिल्ली। जरा कल्पना कीजिए कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मुस्लिम ना होकर हिंदू होते तो आज क्या स्थिति होती? वर्तमान में जिस तरह पठान को लेकर विवाद जारी है, उसकी क्या स्थिति रहती ? जिस तरह बीते दिनों उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जेल की हवा खानी पड़ी तो सोशल मीडिया पर लोगों ने यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि उन्हें मुस्लिम होने की वजह से परेशान किया जा रहा है, ऐसी सूरत में अगर शाहरुख हिंदू होते, तो क्या स्थिति होती? उल्लेखनीय है कि कई मौकों पर शाहरुख को मुस्लिम होने की वजह से निशाने पर लिया जा चुका है, तो ऐसी सूरत में अगर मान लीजिए कि शाहरुख मुस्लिम ना होकर हिंदू होते तो आज स्थिति होती? क्या वे बॉलीवुड के किंग बनने में सफल रहते, क्या जो प्यार और आलोचनाएं वर्तमान में उन्हें झेलनी पड़ रही है, वो भी उन्हें झेलनी पड़ती। अब आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर हम इन सभी सवालों के जवाव कैसे दे सकते हैं, तो आप इन सभी सवालों के जवाब देने की चिंता भी मत कीजिए, क्योंकि शाहरुख ने खुद ही इन सभी सवालों के जवाब दे दे दिए हैं, वो भी तफसील से।
आपको बता दें, वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान खुद ही इन सभी सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि मान लीजिए अगर आप हिंदू होते तो आज आपकी स्थिति कैसी होती? क्या अप अपने करियर पर वो मुकाम हासिल कर पाते जो वर्तमान में हासिल कर पाने में सफल हुए हैं? ध्यान रहे, शाहरुख का यह वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है, जब उनकी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विवाद जारी है। फिल्म को लेकर लोगों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है। लोग उनके फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। हम आपको पठान फिल्म को लेकर जारी विवाद प्रकरण के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको उनके द्वारा धर्म पर दिए गए बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, शाहरुख से सर्वप्रथम पूछा गया कि अगर आप हिंदू तो आपका नाम क्या होता। इस पर किंग खान ने बड़ा ही प्यारा-सा जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि, ‘शेखर राधा कृष्ण होता’। इसके साथ ही उनसे उनकी स्थिति के बारे में सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्थिति अलग होती है। स्थिति वैसी ही होती जैसा कि वर्तमान में है। क्योंकि आखिरी आपका काम ही आपके काम आता है।
शाहरुख ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हर कलाकार की अपनी एक टेंडेसी होती है। जिसका उसके धर्म पर कोई असर नहीं पड़ता है। बता दें, शाहरुख का इंटरव्यू वाला यह वीडियो अभी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, वर्तमान में शाहरुख की पठान फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। दरअसल, बीते दिनों बेशर्म गाने का वीडियो जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही थीं, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और फिल्म के बहिष्कार की मांग की। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो फिल्म को अपने प्रदेश में रिलीज नहीं होने देने की बात कही है। इन विवादों के बीच गत दिनों शाहरुख कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बिल्कुल खुश नजर आए थे। उनके चेहरे पर विरोध की तनिक तासीर नहीं दिखी थी। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।